अलीपुर में खेती की जमीन पर अवैध निर्माण: एसडीएम ने कार्रवाई शुरू की

18 Apr, 2024
Head office
Share on :

बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में खेती की जमीनों पर अवैध को डैम निर्माण वह अवैध कालोनियां धड़ने से भू माफिया काट रहे जिन पर एसडीएम अलीपुर ने कार्रवाई करते हुए खेती की जमीनों पर बनाए जा रहे अवैध गोदाम को दोष कर दिया अलीपुर इलाके सहित खेती की जमीनों पर अवैध कालोनियां व अवैध गोदाम निर्माण भू माफिया व प्रशासनिक अधिकारियों के मिली भगत से किए जाते हैं जिसमें दिल्ली नगर निगम, रेवेन्यू विभाग व डीडीए विभाग सहित दिल्ली पुलिस भी अपना बखूबी रोल निभाती है प्रति गज के हिसाब से भूमिया अधिकारियों को एक मोटी रकम अदा करते हैं जिसके बाद इलाके में खेती की जमीनों पर अवैध गोदाम निर्माण कॉलोनी से काटते हैं।

डीएम नॉर्थ अलीपुर के अधीन आने वाले तमाम इलाके में खेती की जमीनों पर इसी तरह भू माफिया अवैध कॉलोनी व अवैध गोदाम निर्माण कर रहे हैं जिसमें नरेला सफियाबाद लामपुर बाकनेर स्वतंत्र नगर सिंघु खानपुर बकौली हमीरपुर जिंदपुर बख्तावरपुर कादीपुर कादी विहार स्वरूप नगर समयपुर बदली सीरसपुर नंगली खेड़ा कला खेड़ा खुर्द अलीपुर शाहिद तमाम इलाके में खेती की जमीनों पर अवैध कालोनिया काटी जा रही है.

लेकिन प्रशासनिक अधिकारी कुछ ही जगह पर जाकर डेमोनेशन करते हैं और वह भी आधी अधूरी जिस पर तस्वीरों में सांप देखा जा सकता है एक तरफ तो गोदाम पूरा टूटा हुआ नजर आएगा जो कि अगर तरीके से खेती की जमीन पर बनाया गया था लेकिन दूसरी तरफ 200 गज का हिस्सा वैसे ही छोड़ दिया गया ताकि भू माफिया को दोबारा निर्माण करने में कोई दिक्कत ना हो।

जहां एसडीएम अलीपुर पहुंचती है वहां पर पूर्ण तरीके से अवैध निर्माण को जमीन दोष कर दिया जाता है लेकिन जहां पर एसडीएम अलीपुर नहीं पहुंचती वहां पर पटवारी में तहसीलदार पहुंचते हैं और सिर्फ नाम का डेमोनेशन करो वहां से प्रस्ताव बंद कर वापस अधिकारियों को रिपोर्ट दर्ज कर देते हैं कि हमने इलाके में जाकर पूरा डेमोनेशन किया लेकिन डेमोनेशन के दौरान भी भू माफिया एक मोटी रकम अधिकारियों को पेश करते हैं जिसकी चलते आधा अधूरा डेमोनेशन किया जाता है

Pardeep Singh Ujjain
Outar North Delhi

News
More stories
देवभूमि में प्रथम चरण के मतदान को लेकर सीमाऐ सील