आज के सोशल मीडिया के बढ़ते चलन के दौर में अक्सर महिलाओं के फोटो-वीडियो एडिट-मॉर्फ करके, उनमें किसी और का शरीर लगाकर या अन्य तरीकों से अश्लील, अभद्र, आपत्तिजनक फोटो-वीडियो वायरल करने की घटनाएं सुनने में आती हैं। आज हम बता रहे हैं कि यदि आप ऐसी स्थिति में कभी फंस जाएं तो क्या करना चाहिए।

सामान्यतया ऐसी स्थिति में हम पुलिस में शिकायत करते हैं, लेकिन कई बार पुलिस भी जल्दी आपकी झूठी आपत्तिजनक फोटो-वीडियो को ऑनलाइन सोशल मीडिया माध्यम से नहीं हटा पाते। ऐसे में पुलिस एवं पुलिस के साइबर सेल में शिकायत करने के साथ एक वेबसाइट में भी मामला दर्ज किया जा सकता है।

इसलिए हम आपको यहाँ ऐसी ही वेबसाइट के बारे में बताएँगे जो आपकी मदद फुल तरीके से कर सकती है जिसकी मदद से आप ऐसी स्थितियों की शिकायत दर्ज करा सकते हैं। यह वेबसाइट है स्टॉप एनसीआईआई डॉट ओआरजीः https://report.stopncii.org/। इस वेबसाइट पर ‘क्रिएट युवर केस’ क्लिक करके आप अपनी उम्र 18 से कम या 18 से अधिक होने की जानकारी देते हुए आगे बढ़ सकते हैं। इस वीडियो में आप स्वयं अपनी गलत फोटो, आपकी व आपके किसी जानने वाले की अश्लील फोटो होने पर भी शिकायत कर सकते हैं।
बता सकते हैं कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो में क्या आपत्तिजनक है, क्या उसे शोशल मीडिया पर डाल दिया गया है, या डाले जाने की संभावना है। इस तरह आप अपनी शिकायत करके संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से आपत्तिजनक फोटो-वीडियो हटवा सकते हैं।
इसके अलावा आप यहां पर क्लिक कर सीधे भी साइट को एक्सेस कर सकते हैं. इसमें महिलाओं को साइबर क्राइम के खिलाफ काफी ज्यादा मदद पहुंचाई जाती है.
अगर आपकी मर्जी के खिलाफ कोई फोटो या वीडियो किसी ब्लॉग पर नजर आ रहा है तो उसमें भी गूगल आपकी मदद करेगा. इसके लिए आपको
https://support.google.com/blogger/contact/private_info पर जाना होगा. आप यहां पर सीधे क्लिक करके भी इस साइट को ओपन कर सकते हैं.