बिहार की राजधानी में गुरुवार को पति ने पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी है। इसके बाद खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली।
नई दिल्ली: पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार की राजधानी में गुरुवार को पति ने पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी है। इसके बाद खुद को भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गर्दनीबाग थाना के पुलिस कालोनी में बेगूसराय के रहने वाले राजीव कुमार ने अपनी पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। मर्डर की वारदात को अंजाम देने के बाद उसने खुद को भी मौत के घाट उतार लिया।

और यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में भीषण दुर्घटना: चित्तूर में चट्टान से टकराकर 100 फीट गहरी खाई में गिरी बस, सात लोगों की मौत, 45 घायल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि राजीव ने बेगूसराय से पटना आकर इस घटना को अंजाम दिया।जानकारी के मुताबिक, पत्नी और बेटी गुरुवार को मायके से लौट रही थीं। दोनों पुलिस कालोनी मोड़ से पैदल चलकर अपने किराए के मकान की तरफ जा रही थीं। इसी दौरान पहले से घात लगाए राजीव ने अपनी पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। उसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली।
पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने कहा कि हमें तिहरे हत्याकांड की सूचना मिली और हम अनीसाबाद में मौके पर पहुंचे। आरोपी राजीव कुमार ने अपनी दूसरी पत्नी और बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी और बाद में 7 एमएम पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल हम सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, हमें पता चला है कि आरोपी की पहली पत्नी से एक बेटी है। बाद में पत्नी की मौत हो गई थी। फिर राजीव ने दिवंगत पत्नी की बहन से शादी की और बाद में उनका तलाक हो गया। वह चाहता था कि उसकी बेटी उसके साथ ही रहे लेकिन बेटी नहीं मानी। राजीव बेगूसराय से उनका पीछा कर रहा था और यहां उसने दोनों को गोली मार दी।