दिल्ली के टिकरी खुर्द में एक दिल दहला देने वाली घटना में, एक पति ने अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी और फरार हो गया। आरोपी ओमप्रकाश का अपनी पत्नी सीमा और बेटी खुशी के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था।
आज सुबह पारिवारिक रिश्ते में दोहरा हत्याकांड जिसमे रिश्तों का हुआ क़त्ल , अपनी पत्नी और पुत्री को मौत के घाट उतारकर हुआ फ़रार , हत्यारा पति और पिता जिसको आज ही जाना था कोर्ट की तारीख़ पर , कई महीनों से चल रहा था झगड़ा , दरअसल झगड़ा पति के दूसरी औरत के साथ संबंध होने की वजह से होता था , पति पर थाना एनएआईए पर है एफ़आइआर दर्ज I
वीओ
मृतक महिला की पहचान सीमा के रूप में हुई है जो आरोपी पति ओमप्रकाश की पत्नी है आरोपी ने अपनी पत्नी ही नहीं बल्कि अपनी बेटी को भी मौत के घाट उतार दिया जिसकी मैरिज उम्र 16 साल बताई जा रही है पुलिसिया पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी ओमप्रकाश आप बिंदु नाम की महिला के साथ अवैध संबंध था जिसका विरोध उनकी पत्नी एवं उनकी बेटी करती थी जिसको लेकर आरोपी पति ने पहले तो पत्नी व बेटी का गला दबोज दिया और उसके बाद उनके सर पर किसी भारी चीज से वार कर दिया जिसके चलते मां बेटी कि मौत हो गई शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ओमप्रकाश की बेटी ने अपने पिता के खिलाफ मामला दर्ज करवा रखा था जिसमें धारा 323 354 354 बी आईपीसी और 10 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था इस मामले को लेकर भी दिल्ली पुलिस कई एंग्लो से मामले की जांच कर रही है
पति और पत्नी के झगड़े में आज हुआ रिश्तों का दोहरा हत्याकांड , जिसने पूरी इंसानियत को झकझोर दिया , पारिवारिक रिश्ते को किया शर्मसार , कैसे हैवान ओमप्रकाश ने आज सुबह तड़के अपने घर पर पहुँच कर अपनी पत्नी और बेटी से झगड़ा करने लगा फिर दोनों की गला काटकर हत्या की वारदात को अंजाम देकर फ़रार हो गया , मृतक पत्नी की पहचान सीमा और मृतक बेटी की पहचान ख़ुशी के रूप में हुई है , मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौक़े पर पहुँचे , डेड बॉडी को क़ब्ज़े में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा , फ़रार पति की तलाश में जुटी पुलिस मामले की तफ़तीश में जुटी I
#Hashtags: #टिकरीखुर्द #दिल्ली #हत्याकांड #घरेलूहिंसा #ओमप्रकाश #महिलाहत्या #अपराध #क्राइम #पुलिस
रिपोर्टर प्रदीप सिंह उज्जैन