दिल्ली-एनसीआर में तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश, सड़कों पर भरा पानी, देश के कई हिस्सों में अलर्ट जारी

30 May, 2022
Sachin
Share on :

गर्मी से आज यानी सोमवार को लोगों को राहत मिली है. दिल्ली के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई. सड़कों पर पानी भर गया है. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि और आंधी की भी खबर सामने आ रही हैं. गौरतलब है कि आंधी से उड़ाने भी प्रभावित हुई है.

नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर के इलाके में मौसम ने करवट ली है जहाँ दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा के इलाकों में भारी बारिश और आंधी देखने को मिली है. गर्मी से आज यानी सोमवार को लोगों को राहत मिली है. दिल्ली के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई. सड़कों पर पानी भर गया है. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि और आंधी की भी खबर भी सामने आ रही हैं. गौरतलब है कि आंधी से उड़ाने भी प्रभावित हुई है. फ़्लाइट-ट्रैकिंग वेबसाइटें दिखाती हैं कि कई यात्री विमान इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चक्कर लगा रहे हैं, जो फिलहाल खराब मौसम के साफ होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं, जिससे अब उड़ान के समय में देरी हो सकती है.

भारतीय मौसम विभाग ने बताया था कि अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो बताया जाता है कि इस  मौसम के लिए सामान्य है, जबकि न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से दो डिग्री अधिक यानी 28.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी के मुताबिक, सोमवार को मौसम खुशनुमा रहने की संभावना है. आईएमडी के एक अधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, शहर में सोमवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ छीटें पड़ने की संभावना रहेगी.  

भारतीय मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट

और यह भी पढ़ें- महामारी के बाद मोदी सरकार में बढ़ा जनता का विश्वास: रिपोर्ट

मौसम विभाग ने हरियाणा के रोहतक, भिवानी, चरखी दादरी, मातनहेल, झज्जर, फारुखनगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूह, औरंगाबाद, होडल में बारिश की संभावना जताई थी और साथ ही उत्तर प्रदेश के हाथरथ के सिकंदरा राव में भी ऐसा ही मौसम के बारे में जानकारी दी गई थी. राजस्थान के भिवाड़ी में भी गरज के साथ पानी बरसने की संभावना जताई गई थी.  

केरल, कर्नाटक और बंगाल की खाड़ी बढ़ सकता है मानसून

वहीं मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 1 जून की अपनी सामान्य तारीख से तीन दिन पहले रविवार को केरल में दस्तक दी है. मौसम विभाग ने कहा कि केरल में शनिवार से बारिश हो रही है और राज्य में अब तक 2.5 मिमी से अधिक बारिश हुई है, जो सामान्य से अधिक है. मानसून केरल और तमिलनाडु और बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ चुका है.  

आइएमडी ने उत्तराखंड में जारी किया येलो अलर्ट

इस बीच भारतीय विज्ञान मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में तेज हवाओं और गरज के साथ भारी बारिश के चलते येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम की पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में आज और कल भारी बारिश की पूरी सम्भावना है.

Edited By: Deshhit News

News
More stories
भारी पड़ा शेहनाज़ गिल का चप्पल पहन कर नारियल फोड़ना: देखिए विडियो