हीटवेव का कहर: मिर्जापुर में चुनावी ड्यूटी के दौरान 13 लोगों की मौत

31 May, 2024
Head office
Share on :

मिर्जापुर में शुक्रवार को चुनावी ड्यूटी के दौरान तीव्र गर्मी (हीटवेव) के कारण 13 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 7 होमगार्ड और 6 मतदान कार्मिक शामिल हैं। सभी की हालत बिगड़ने पर उन्हें मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था, लेकिन कुछ लोगों ने इलाज मिलने से पहले ही दम तोड़ दिया।

मिर्जापुर में अंतिम चरण के लिए होने वाले चुनावी ड्यूटी के लिए निकले 7 होमगार्ड समेत 13 लोगों की मौत हो गई। सभी की हालत बिगड़ने पर मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। मौके पर पहुंची जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पीड़ितों का हाल जाना। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही हैं। मरने वालों में जिले के अलावा गोण्डा के, प्रयागराज, बस्ती एवं कौशाम्बी के रहने वाले है। परिजनों को अवगत करा दिया गया है।


लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में 1 जून को मतदान होना हैं। शुक्रवार को चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टिया रवाना हुई। कुछ लोगों की तबीयत तो पालीटेक्निक परिसर में ही खराब हो गई । कुछ लोगों की तबीयत रास्ते में बिगड़ी। जिन्हें मंडलीय अस्पताल लाया गया । उन्हें भर्ती किया गया । इस दौरान कुछ लोग अस्पताल पहुंचने के पहले ही दम तोड़ चुके थे ।

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि हमारे तीन मतदान कार्मिक जिसमें चकबन्दी अधिकारी उमेश श्रीवास्तव, स्वास्थ्य विभाग के लिपिक शिव पूजन श्रीवास्तव व सफाई कर्मचारी रविप्रकाश की तबीयत खराब होने की वजह से दु:खद मृत्यु हो गयी हैं। इनकी आगे पोस्टमार्टम प्रकिया के साथ ही राहत सम्बन्धी अन्य समस्त आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

मेडिकल कॉलेज के प्रचार डॉक्टर रवि कमल ने बताया कि साथ होमगार्ड समेत अब तक 13 लोगों की मौत हुई है । अस्पताल में अभी और जवान भर्ती हैं।

Report Shiva tiwari

News
More stories
सशस्त्र सीमा बल का सराहनीय कार्य: बर्दिया और फ़क़ीरपुरी गांवों में 299 बीमार पशुओं का इलाज