हरिद्वार : नवोदय नगर के गोकुल वाटिका में शिव मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में मूर्ति स्थापना व भंडारा का किया गया आयोजन।

26 Jul, 2021
देशहित
Share on :

हरिद्वार : सावन माह के पहले सोमवार को जिले भर के शिव मंदिरों में भीड़ रही। भगवान शिव को सावन का महीना अतिप्रिय है। कोरोना खौफ पर श्रद्धा भारी दिखी। सुबह से लेकर देर शाम तक श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। वहीं नवोदय नगर के गोकुल वाटिका में शिव मंदिर निर्माण के उपलक्ष में मंदिर परिसर में मूर्ति स्थापना व भंडारा का आयोजन किया गया। इस दौरान हरिद्वार विधायक आदेश चौहान सहित बड़ी संख्या में शिव भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। पवित्र सावन महीने के अवसर पर मंदिर के समिति द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष सुर्यान्श त्यागी व कोषाध्यक्ष राज कुमार मिश्रा ने कहा कि मंदिर में हर वर्ष सावन के महीने में भंडारे का आयोजन किया जाएगा. ऐसे आयोजन धार्मिक भावना के तहत आपसी सामाजिक सौहार्द बढ़ाते हैं। वहीं विधायक आदेश चौहान के अनुसार ईश्वर की सही मायने में सबसे बड़ी पूजा वह है. जब हम समाज में एक दूसरे के साथ मिलकर आस्था और विस्वास को आगे बढ़ाने का प्रयास करते है। आयोजन को सफल बनाने में विधायक आदेश चोहान शिव मंदिर समिति अध्यक्ष सुर्यान्श त्यागी ,सभासद सिंह पाल सैनी चेयरमैन प्रतिनिधि दीपक नोटियाल जी एवं मंदिर निर्माण में विशेष सहयोगी रहे राजीव सक्सेना, कोषाध्यक्ष राज कुमार मिश्रा, दिनेश पांडे, राहुल त्यागी,चन्दर प्रताप चौहान, चन्दन चन्द्रमणिराय ,जोनीराजपूत,श्यामसुंदर गुप्ता,ओमकार त्यागी, अंकुर त्यागी, बिजेन्दर त्यागी विक्रम पुंडीर, सतीश चोहान मोहित,केदारनाथ अरविंद शर्मा देशपाल ठाकुर, लखपत सिंह, दिनेश विष्ट,संजय सिंह व समस्त नवोदय नगरवासी सम्मिलित थे|
सावन मास का महत्व (Sawan Significance)
शास्त्रों में सावन के महीने को बहुत ही पवित्र महीना बताया गया है. सावन के महीने में भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. ये संपूर्ण मास भगवान शिव को समर्पित है. सावन मास के प्रत्येक सोमवार को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. इस दिन भगवान शिव की पूजा और अभिषेक करने से विशेष पुण्य प्राप्त होता है. सावन में भगवान
शिव अपने भक्तों को विशेष कृपा प्रदान करते हैं. इसीलिए सावन के महीने को पूजा पाठ के लिए उत्तम मास माना गया है.
सावन सोमवार 2021 (Sawan Somwar Vrat 2021)
पहला सावन सोमवार व्रत- 26 जुलाई 2021
दूसरा सावन सोमवार व्रत- 2 अगस्त 2021
तीसरा सावन सोमवार व्रत- 9 अगस्त 2021
चौथा सावन सोमवार व्रत-16 अगस्त 2021

News
More stories
भावुक मन से बीएस येदियुरप्पा ने दिया सीएम पद से इस्तीफा, कहा- हमेशा दी है अग्निपरीक्षा