हरिद्वार : विद्युत विभाग की लापरवाही से कभी भी घट सकती है बड़ी दुर्घटना

05 Mar, 2024
Head office
Share on :

मध्य हरिद्वार स्थित प्रेम नगर आश्रम के सामने विद्युत विभाग की लापरवाही का नजारा देखने को मिला है जिसमें विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए अंडरग्राउंड विद्युत लाइनों के बॉक्स खुले पड़े हैं ऐसे में कब क्या घटना घटित हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता।

विद्युत विभाग के लापरवाही के कई कारनामें ऐसे हैं कि जो कई बार बड़ी लापरवाही को अंजाम दे चुके हैं ऐसा ही एक नजर हरिद्वार के पॉश एरिया माने जाने वाले रानीपुर मोड़ हरिद्वार स्थित प्रेम नगर आश्रम के सामने देखने को मिला जिसमें विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए अंडरग्राउंड लाइनों के बॉक्स विद्युत विभाग की लापरवाही को बताने और दिखाने के लिए काफी है आपको बता दें कि उक्त क्षेत्र में बरसात के दिनों में जल भराव की समस्या काफी बनी रहती है जिसमें सड़कों पर होने वाले जल भराव में विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए यह बॉक्स डूब जाते हैं जिसके कारण करंट लगने का भय भी बना रहता है विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए इन बॉक्स पर लगे दरवाजे कई महीनो से गायब हैं जिसके कारण कोई जानवर या स्थानीय नागरिक किसी भी बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकता है स्थानीय व्यापारियों  का कहना है कि इस बॉक्स के विषय में कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन किसी भी विद्युत कर्मी के द्वारा इस बॉक्स को सही नहीं किया गया अधिकारियों के पास जाने पर सिर्फ आश्वासन मिलता है व्यापारियों का यह भी कहना है कि दिन ढलते ही ग्राहकों का एक भारी जमावड़ा दुकानों पर लगा रहता है ऐसे में कई वाहन भी इस बॉक्स के समीप खड़े रहते हैं उनका यह भी कहना है कि अगर इस बॉक्स में किसी तरह का कोई शार्ट सर्किट हो जाता है तो वाहनों के साथ जान माल का भी नुकसान होने की संभावनाएं  भी बनी रहती है।

बाइट – भोला शर्मा, स्थानीय व्यापारी

विद्युत विभाग की लापरवाही का यह नजारा और व्यापारियों की पीड़ा देखकर समझ आता है कि सरकारी मशीनरी किस तरह से अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं और किसी बड़ी अनहोनी के घटित होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं फिलहाल व्यापारी विद्युत विभाग द्वारा लगाए गए खौफ के इस बॉक्स के साए में अपने व्यापार को चलने को मजबूर हैं।

रिपोर्ट: सीमा कश्यप

News
More stories
देहरादून से अयोध्या, वाराणसी और अमृतसर के लिए उड़ान संचालन कल से होगा शुरू