हरिद्वार जिलाधिकारी ने रूड़की में किया तहसील दिवस का आयोजन, प्राप्त हुए 42 प्रार्थना पत्र, आमजन की समस्याओं का जल्द होगा निस्तारण

21 Jun, 2022
Deepa Rawat
Share on :
Uttarakhand DM Vinay Shankar Pandey

तहसील दिवस में आज कुल 42 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से पांच का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों/अधिकारियों को समयबद्ध-एक दिन, तीन दिन, एक सप्ताह आदि प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय, के अनुसार, निस्तारित करने के निर्देश दिये।

नई दिल्ली : हरिद्वार जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील रूड़की में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें आम जनता की समस्याओं एवं शिकायतों का निस्तारण किया गया। तहसील दिवस में आज कुल 42 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से पांच का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों/अधिकारियों को समयबद्ध-एक दिन, तीन दिन, एक सप्ताह आदि प्रकरण के निस्तारण में लगने वाले समय, के अनुसार, निस्तारित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये।


इस मौके पर जिलाधिकारी ने विगत तहसील दिवस में प्राप्त हुई जन-शिकायतों के निस्तारण के बारे में भी जानकारी अधिकारियों से ली। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि 20 से अधिक पूर्व में आई शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया है तथा सम्बन्धित को सूचित भी कर दिया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की शिकायतों का निस्तारण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिये जनता की कोई भी समस्या हो, उसका निस्तारण व्यक्तिगत रूचि लेकर हल करना सुनिश्चित करें।


तहसील दिवस में आज प्राप्त होने वाली शिकायतों में पेंशन प्रकरण, जमीन की पैमाईस, राशन कार्ड बनाने/राशन दिलाने, अतिक्रमण हटाने, नाले की सफाई, जल भराव को दूर करने, विद्युत कनेक्शन, भूमि सम्बन्धी विवाद निपटाने, चेक रोड की पैमाइश, भूमि पर कब्जा दिलाने आदि से सम्बन्धित जन-शिकायतें प्राप्त हुईं।


आज के तहसील दिवस में मो0 इकराम ने जिलाधिकारी से शिकायत की कि उनके राशन कार्ड में राशन मिलना बन्द हो गया है। इस पर जिलाधिकारी ने खाद्य पूर्ति अधिकारी को 15 दिन के भीतर समस्या के निस्तारण के निर्देश दिये। श्री शेर सिंह, सिकर ने शिकायत की कि उनकी जमीन पर गॉव के कुछ व्यक्ति निर्माण करने में अवरोध पैदा कर रहे हैं। इस पर जिलाधिकारी ने तीन दिन के भीतर निस्तारण करने के निर्देश दिये। श्री सोम प्रकाश शर्मा आदि ने सिविल लाइन, मोहम्मदपुर रूड़की में दूध की डेरी से निकलने वाले गोबरयुक्त पानी से फैल रही गंदगी के सम्बन्ध में बताया। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को इस समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिये।

श्री शमशाद, केलमपुर आदि ने सेक्टर रोड से अतिक्रमण हटाने के सम्बन्ध में अपना आवेदन दिया। इस पर जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निरीक्षण कर समाधान करने के निर्देश दिये। श्री मो0 अमजद आलमपुर ने चकरोड को कब्जा मुक्त कराने के सम्बन्ध में अपना पक्ष रखा। इस पर जिलाधिकारी ने पैमाइश कर चक रोड से कब्जा हटाने के निर्देश दिये।


तहसील दिवस में श्री चित्रकुमार त्यागी सुभाषनगर रूड़की ने शस्त्र लाईसेंस दिये जाने के सम्बन्ध में अपना आवेदन प्रस्तुत किया। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि पूरी जांच की जायेगी तत्पश्चात उचित पाये जाने पर विचार किया जायेगा। श्री शिव कुमार, टौडा कल्याणपुर ने जमीन की पैमाइश कराने के सम्बन्ध में अपना आवेदन दिया। इस पर जिलाधिकारी ने सात दिन के अन्दर पैमाइश कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

श्री सतीश कुमार, रागंड़वाला ने जमीन पर कब्जा दिलाने के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को बताया, जिस पर जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर कार्रवाई करने के निर्देश दिये। श्री आदित्य एवं श्री मांगेराम, रहमत पुर आदि ने हैंडपम्प खराब होने की शिकायत की, जिस पर जल निगम को तीन दिन में खराब हैण्डपम्प ठीक करने के निर्देश दिये गये।

सिदार्थ एनक्लेव कालोनी रूड़की के समस्त निवासियों ने कालोनी में जल भराव की समस्या के सम्बन्ध में अवगत कराया। इस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को जल निकासी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये।


तहसील दिवस में सुश्री गीता देवी, सैनिक विहार कॉलोनी ने विद्युत कनेक्शन दिए जाने, श्री देवेन्द्र सिंह नेे गांव राघव वाला में नाले की सफाई किये जाने, श्री करण सिंह संजय कॉलोनी ने अवैध निर्माण हटाने, श्री पंकज सतीजा रामनगर रुड़की द्वारा विद्युत पोल की नंबरिंग किये जाने, श्री कुलदीप कुमार, बाजूहेड़ी द्वारा चक मार्ग का समतलीकरण किये जाने, श्री इमरान बक्श, बंदा रोड द्वारा बिजली के पोल पर तार खिंचवाने एवं खम्भा लगवाने, श्री मुदासिर आलम सालियर सालापुर द्वारा ग्राम समाज की सम्पति पर अवैध कब्जा किये जाने की शिकायत, सुश्री सीमा पनियाला चंदापुर ने परिवार अभिलेखों में जन्म दिनांक दर्ज करवाने, सुश्री हेमा विष्ट, प्रीत विहार द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र खोले जाने के सम्बंध में अपने-अपने आवेदन दिये। इन सभी पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये।


तहसील दिवस में अपर जिलाधिकारी श्री पी0एल0शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट श्री अंशुल सिंह, एसपी देहात श्री प्रमेन्द्र डोभाल, खेल अधिकारी श्री आर0एस0 ध्यानी, खाद्य पूर्ति अधिकारी श्री के0के0 अग्रवाल सहित सिंचाई, विद्युत, लोक निर्माण आदि सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

News
More stories
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड राज्य वन्यजीव बोर्ड की 17 वींं बैठक आयोजित की गई।
%d bloggers like this: