देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के साथ जेल में दुर्व्यवहार किया गया. वो पिछड़ी जाति से आती हैं इसलिए उन्हें पीने का पानी तक नहीं दिया गया. इतना ही नहीं उन्हें शौचालय जाने की इजाजत भी नहीं दी गई. उनके साथ उनकी जाति को लेकर दुर्व्यवहार किया गया.
नई दिल्ली: निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को पुलिस की हिरासत में भेजने की मांग को खारिज करते हुए अदालत ने दोनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दंपति पर राजद्रोह की धारा लगाई गई है. जेल में शिफ्ट करने से पहले रवि राणा और नवनीत राणा का कोविड टेस्ट कराया गया जो कि निगेटिव निकला.
राणा दंपति पर IPC की धारा 15A और 353 तो बॉम्बे पुलिस एक्ट की धारा 135 के तहत एफआईआर दर्ज है. और सबसे बड़ी धारा 124A यानी राजद्रोह की धारा लगायी गई है. जिसमें नवनीत राणा पर सरकारी सिस्टम को चुनौती देने का आरोप है. अदालत राणा दंपति की जमानत अर्जी पर 29 अप्रैल को सुनवाई करेगी.

और यह भी पढ़ें- हनुमान चालीसा विवाद: PM आवास के बाहर उठी हनुमान चालीसा के पाठ की मांग, NCP नेता ने लिखी अमित शाह को चिट्ठी
नवनीत राणा के ट्विटर पर सवाल खड़े
नवनीत राणा ने सोशल मीडिया के जरिए अपने सावल उठाए हैं. उन्होंने ट्विटर पर कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करना पाप है क्या? आईपीसी की धारा 124A के तहत उम्र कैद तक की सजा. देश की आम जनता से सवाल, हनुमान चालीसा का पाठ करना पाप है क्या. अगर हनुमान चालीसा का पाठ करना पाप है तो हमें फांसी दीजिए.
नवनीत राणा के साथ जेल में दुर्व्यवहार
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अमरावती की निर्दलीय सांसद नवनीत राणा के साथ जेल में दुर्व्यवहार किया गया. वो पिछड़ी जाति से आती हैं इसलिए उन्हें पीने का पानी तक नहीं दिया गया. इतना ही नहीं उन्हें शौचालय जाने की इजाजत भी नहीं दी गई. उनके साथ उनकी जाति को लेकर दुर्व्यवहार किया गया.

फडणवीस ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि नवनीत राणा ने इस संबंध में लोकसभा के स्पीकर को एक पत्र भी लिखा है. ठाकरे सरकार पर हमला बोलते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जिस किसी को मेरे घर के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करना है. वह करें मैं भी उनके साथ हनुमान चालीसा खुले दिल से पढूंगा.
सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ठाकरे सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का हमने बहिष्कार किया है. इसकी वजह यह है कि महाराष्ट्र की सरकार विरोधी पार्टी के नेताओं को जान से मारने की कोशिश कर रही है. जिस तरह से किरीट सोमैया पर शिवसैनिकों ने हमला किया है वह एक निंदनीय कार्य है इसकी जितनी आलोचना की जाए वह भी बहुत कम है.ऐसी सूरत में संवाद के लिए कोई जगह नहीं बचती. उन्होंने कहा कि हिटलरशाही के जरिए शासन नहीं किया जा सकता है.

अगर इसी प्रकार की प्रवृत्ति के साथ सरकार अपना कामकाज करेगी तो हम उनका पूरी ताकत से मुकाबला करेंगे. आने वाले दिनों में भी हम बीएमसी में हो रहे भ्रष्टाचार पोल खोल करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि किरीट सोमैया ने खुद पुलिस को इन्फॉर्म किया था कि उन पर हमला होने वाला है. बावजूद इसके पुलिस वालों ने उन्हें आरोपियों के हवाले कर दिया.