दक्षिण अफ्रीका से फरार सहारनपुर वाले गुप्ता ब्रदर्स, यूएई से गिरफ्तार, दोनों भाइयों पर हैं ये आरोप, जानें

07 Jun, 2022
Sachin
Share on :

अतुल और राजेश गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद दक्षिण अफ्रीका के अधिकारियों का कहना है कि यूएई के साथ इन लोगों के प्रत्यर्पण को लेकर बातचीत चल रही है. साल 2018 में एक न्यायिक आयोग द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में कथित रूप से संलिप्त की जांच शुरू करने के बाद गुप्ता बंधु दक्षिण अफ्रीका से भाग गए थे.

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका से फरार सहारनपुर वाले गुप्ता ब्रदर्स को मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में गिरफ्तार कर लिया गया है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति के शासन काल में राजेश गुप्ता और अतुल गुप्ता पर करोड़ों रुपये हड़पने का आरोप है. बताया जा रहा है कि उनको इंटरपोल की मदद से पकड़ा गया है. दक्षिण अफ्रीका ने खुद इसकी पुष्टि कर जानकारी दी है.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से दक्षिण अफ़्रीका जाकर गुप्ता ब्रदर्स ने छोटा सा कारोबार शुरू किया था. ये कार के बूट में रखकर जूते बेचते थे. फिर इन्होंने राजनीतिक संपर्क बनाए. जब अश्वेत सत्ता में पर काबिज हुए तो, गुप्ता ब्रदर्स ने खुलकर उनकी राजनीति का बिज़नेस में इस्तेमाल किया. गुप्ता ब्रदर्स की वजह से ही दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब जुमा को भ्रष्टाचार के आरोपों में 15 महीने  की जेल की हुई थी.

यूपी के सहारनपुर से दक्षिण अफ़्रीका जाकर गुप्ता ब्रदर्स ने छोटा सा कारोबार शुरू किया था, जो बाद में एक साम्राज्य के र्रोप में सामने आये

और यह भी पढ़ें- वाराणसी बम धमाके का आरोपी वलीउल्लाह को मिली फांसी की सजा, 16 साल बाद आया फैसला

गुप्ता ब्रदर्स पर आरोप

अतुल और राजेश गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद दक्षिण अफ्रीका के अधिकारियों का कहना है कि यूएई के साथ इन लोगों के प्रत्यर्पण को लेकर बातचीत चल रही है. साल 2018 में एक न्यायिक आयोग द्वारा भ्रष्टाचार के मामले में कथित रूप से संलिप्त की जांच शुरू करने के बाद गुप्ता बंधु दक्षिण अफ्रीका से भाग गए थे. उन पर बड़े राज्य अनुबंध जीतने और शक्तिशाली सरकारी नियुक्तियों को प्रभावित करने के लिए वित्तीय रिश्वत देने का आरोप है.  

सरकार ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति जैकब ज़ूमा के नौ साल के कार्यकाल के दौरान कम से कम 500 अरब रैंड (32 अरब डॉलर) की चोरी हुई थी. हालांकि अभी तक जैकब जूमा और गुप्ता बंधु आरोपों से इनकार करते रहे हैं. यूएई द्वारा दक्षिण अफ्रीका के साथ प्रत्यर्पण संधि की पुष्टि करने के एक साल बाद ये गिरफ्तारियां हुई हैं.

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति जैकब ज़ूमा

सहारा कंप्यूटर्स से शुरू हुआ बिजनेस

अतुल गुप्ता ने 1993 में दक्ष‍िण अफ्रीका में सहारा कंप्यूटर्स की शुरुआत कर अपना साम्राज्य खड़ा करने की दिशा में पहला कदम उठाया. शुरुआत में कारोबार बहुत छोटा था, लेकिन तीनों की मेहनत रंग लाई. और देखते ही देखते पूरे दक्षिण अफ्रीका में गुप्ता बंधु का कम्‍प्यूटर कारोबार फैल गया. यही नहीं, जल्द ही इनकी कंपनी दक्षिण अफ्रीका की नंबर वन कंपनी बन गई. उसके बाद गुप्ता बंधुओं ने कोल और गोल्ड माइनिंग में भी हाथ आजमाया और साथ ही गुप्ता बंधुओं ने मीडिया क्षेत्र में भी हाथ आजमाया जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका में “न्यूज एज” नाम से अखबार शुरू कर दिया. जिसके बाद गुप्ता ब्रदर्स दक्षिण अफ्रीका में कई न्यूज चैनलों के मालिक बन गए.

News
More stories
बाड़मेर में बारातियों से भरी बोलेरो की ट्रक से हुई टक्कर, 1 ही परिवार के 8 लोगों की मौत