नई दिल्ली: फाइनली कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा सात जन्मों के लिए एक – दूसरे के हो गए। दोनों ने राजस्थान के जैसलमेर में स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए। 4:30 से 5:00 के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा घोड़ी पर बैठ कर अपनी बारात लेकर अपनी दुल्हनियां को लेने पहुंचे। उसके बाद वरमाला का कार्यक्रम हुआ और छह बजे स्टार कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्मों के बंधन में बंध गए।
कियारा और सिध्दार्थ की हो गई शादी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध गए हैं। इस बात की जानकारी सिद्धार्थ और कियारा या फिर किसी आधिकारिक सूत्र ने तो नहीं दी बल्कि उस घोड़ी वाले ने दी जिसकी घोड़ी पर बैठकर सिद्धार्थ कियारा से ब्याह रचाने बारात लेकर गए थे। उस घोड़ी वाले ने सूर्यगढ़ पैलेस से बाहर आते ही बताया कि सिद्धार्थ और कियारा शादी के बंधन में बंध चुके हैं।
जिस घोड़ी पर सिध्दार्थ अपनी दुल्हनियां लेकर पहुंचे थे वह थी बेहद खास

सिद्धार्थ मल्होत्रा जिस घोड़ी पर बैठ कर बारात लेकर निकले थे। वह घोड़ी भी बहुत खास थी। सिंधी नस्ल की इस घोड़ी की उम्र चार साल है। घोड़ी की पांच फीट चार इंच ऊंची है। घोड़ी का नाम राजन है। यह घोड़ी जैसलमेर के मरू महोत्सव की चैंपियन है। इसे डांसर घोड़ी भी कहा जाता है। खास तौर से इस घोड़ी को दुल्हे राजा सिद्धार्थ मल्होत्रा के लिए बुलवाया गया है। जैसलमेर के कपिल हॉर्स के मालिक रमेश नाथ की घोड़ी है। राजन घोड़ी बहुत ही ताकतवर है। यह हमेशा चैंपियन रहती है। सिद्धार्थ मल्होत्रा इस घोड़ी पर बैठकर अपनी बारात लेकर निकले। इस घोड़ी का चार्ज ₹51000 रुपए है।
अब होगा ग्रेंड रिसेप्शन

बता दें, शादी के बाद ये दोनों सितारे सूर्यगढ़ पैलेस में ग्रैंड पार्टी रखने वाले हैं। इस पार्टी में बॉलीवुड के तमाम सितारे पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, कई खबरें ऐसी भी आईं कि ये दोनों दिल्ली और मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देंगे।
Edit By Deshhit News