जल जीवन मिशन के राष्ट्रीय सर्वेक्षण में गाजियाबाद बना हाई एचीवर्स

01 Nov, 2023
Deepa Rawat
Share on :

लखनऊ, 1 नवंबर । जल जीवन मिशन के राष्ट्रीय सर्वेक्षण में यूपी ने फिर अपना स्थान बनाया है। अक्टूबर माह की जारी रिपोर्ट में यूपी के कई जिले अच्छी श्रेणी में आए हैं। गाजियाबाद जिला चार सितारा श्रेणी (हाई एचीवर्स) की लिस्ट में शामिल हुआ है।

जल जीवन मिशन की वेबसाइट पर दिये गये आंकड़ों के मुताबिक गाजियाबाद को जहां हाई एचीवर्स लिस्ट में तीसरा स्थान मिला है, वहीं एचीवर्स में यूपी के औरैया, कानपुर नगर और अयोध्या पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। परफार्मर्स की लिस्ट में भी जौनपुर पहले, अलीगढ़ दूसरे और तीसरे स्थान पर बाराबंकी हैं।

एस्पिरेंट की श्रेणी में मथुरा दूसरे नंबर पर है। बुंदेलखंड में जहां नल कनेक्शन प्रदान किये जाने का कार्य अंतिम चरणों में है। वहीं प्रदेश के अन्य सभी जिलों में लक्ष्य पूरा करने में विभाग के अधिकारी जुटे हैं।

अधिकारियों ने बताया कि 75 से 100 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों तक नल कनेक्शन प्रदान करने वाली लिस्ट में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले गाजियाबाद में हर घर जल योजना का काम काफी तीव्र गति से पूरा किया जा रहा है। नल जल कनेक्शन वाले घरों में उसने 100 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है।

–आईएएनएस

विकेटी/एबीएम

News
More stories
बिहार में शिक्षक नियुक्ति पर सियासत, भाजपा ने कहा, मात्र 30 हजार बिहारी युवाओं को नौकरी, जदयू का पलटवार
%d bloggers like this: