विदेश मंत्रालय की जानकारी के अनुसार, जी7 शिखर सम्मेलन का आयोजन इसबार जर्मनी की अध्यक्षता में हो रहा है. भारत के साथ अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों को भी आमंत्रित किया गया है.
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी 26 और 27 जून को जी7 शिखर सम्मेलन की बैठक में शामिल होने के लिए जर्मनी जाएंगे. विदेश मंत्रालय ने बुधवार यानी 22 जून को जानकारी देते हुए बताया कि पीएम मोदी जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज के निमंत्रण पर शोल्स एल्माउ जाएंगे. जहां वे जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. वहीं, पीएम मोदी 28 जून को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की यात्रा पर भी जाएंगे.

और यह भी पढ़ें- द्रौपदी मुर्मू होंगी राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए की उम्मीदवार, संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद जेपी नड्डा ने किया एलान
G7 शिखर सम्मेलन के दो सत्रों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
विदेश मंत्रालय की जानकारी के अनुसार, जी7 शिखर सम्मेलन का आयोजन इसबार जर्मनी की अध्यक्षता में हो रहा है. भारत के साथ अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों को भी आमंत्रित किया गया है. जर्मनी की यात्रा के दौरान पीएम मोदी दो सत्रों को संबोधित कर सकते हैं, जिसमें पर्यावरण, ऊर्जा, जलवायु, खाद्य सुरक्षा, स्वास्थ्य, लैंगिक समानता और लोकतंत्र जैसे विषय शामिल हैं. कहा गया है कि जी7 शिखर बैठक में शामिल होने के साथ ही पीएम मोदी इस सम्मेलन में भाग लेने वाले कुछ देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक कर देश और दुनिया के मुद्दे पर अहम समीक्षा करेंगे.

दक्षिण एशिया के विकसित और पावरफुल देशों को बुलाया जाता है
हाली ही में भारत में जर्मनी के राजदूत वॉल्टर जे लिंडनर ने कहा था कि इस साल जी-7 की बैठक के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण दिया गया है, इस निमंत्रण को भारत सरकार ने स्वीकार कर लिया है. जी-7 शिखर सम्मेलन को लेकर पिछले कुछ सालों से व्यवस्था बनी है कि इसमें दक्षिण एशिया की डेवलप और पावरफुल देशों को आमंत्रित किया जाता रहा है.
28 जून को पीएम मोदी यूएई पहुंचेंगे
पीएम मोदी जर्मनी की यात्रा के बाद 28 जून को संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा पर जायेंगे. विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय के बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी जर्मनी में जी7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद संयुक्त अरब अमीरात जायेंगे और बताया जा रहा है कि यूएई के पूर्व राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक रहे शेख खलीफा बिन जायेद अल नाह्यान के निधन पर व्यक्तिगत श्रद्धांजलि देंगे और साथ ही यूएई के नये राष्ट्रपति और अबू धाबी का शासक चुने जाने पर शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नाह्यान को बधाई भी देंगे. मोदी 28 जून की रात को ही यूएई से वापस लौटेंगे.