G20 Summit India: जो बाइडेन अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद पहली बार भारत आ रहे हैं. वो आज शाम को यहां पहुंचेंगे और पीएम मोदी के साथ उनके आवास पर डिनर करेंगे. जो बाइडेन को पहले 7 सितंबर को दिल्ली पहुंचना था, लेकिन व्हाइट हाउस की की ताजा जानकारी के मुताबिक अब बाइडेन आज यानी 8 सितंबर को दिल्ली पहुंचेंगे.
G20 Summit 2023 in Delhi: जी20 शिखर सम्मेलन के लिए दिल्ली सजकर तैयार हो गई है. दुनिया के टॉप 20 देश इस शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंच रहे हैं. इसमें से कुछ देशों के राष्ट्राध्यक्ष दिल्ली पहुंच चुके हैं. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत बचे हुए मेहमान आज शाम तक दिल्ली पहुंचेंगे. 9 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से आयोजित रात्रिभोज कार्यक्रम के दौरान कलाकार तीन घंटे तक एक साथ प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान भारत की कला का प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें देश के 78 वादक एक साथ अपनी प्रस्तुति पेश करेंगे.
बाइडन के लिए दिल्ली में रुकने का खास इंतजाम किया गया है।

होटल की 14 वीं मंजिल पर मौजूद प्रेसिडेंशियल सुइट में जो बाइडन के लिए खास तरह का बंदोबस्त किया गया है। जिस होटल में वो ठहरेंगे वहां बाइडन के लिए एक स्पेशल लिफ्ट लगवाई गई है। और बाइडन जिस मंजिल पर रहेंगे वहां पहले से ही 300 अमेरिकी कमांडो का पहरा मौजूद है।
दिल्ली पहुँचने के बाद उनका भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बातचीत होगी। जो बाइडन अमेरिका के एयरफोर्स वन से दिल्ली पहुँचने वाले हैं। 9 और 10 सितंबर कोहोने वाली G-20 की बैठक में बाइडन शिरकत करेंगे। उम्मीद यही जताई जा रही है कि अमेरिका और भारत दुनिया की तमाम समस्याओं के लिए इस बैठक में अहम बातचीत करेंगे। वाइट हाउस के ट्वीट के मुताबिक राष्ट्रपति बाइडन G-20 के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के साथ साथ भारत और अमेरिका के बीच आपसी रिश्तों के लिए भी चर्चा करेंगे। कहा जा रहा है कि दुनिया भर की अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने के लिए इसके जरूर घटक दलों या गुटों के साथ भी बातचीत की जाएगी।

बताया यही गया है कि जो बाइडन हर दम सीक्रेट सर्विस के कमांडो की सुरक्षा घेरे में मौजूद रहेंगे। खबर यही है कि तमाम शीर्ष नेताओं में बाइडन का काफिला भी सबसे बड़ा होगा। इस काफिले में 55 से 60 गाड़ियां होंगी। बीते कुछ अरसे में भारत और अमेरिका के रिश्ते बेहद अच्छे हुए हैं और ये दोनों ही देश एक दूसरे के और ज़्यादा नजदीक आए हैं। और इन दोनों की दोस्ती की कुछ खास वजहों में चीन भी एक सबसे बड़ी वजह मानी जा रही है। कहा जा रहा है कि चीन के विस्तारवाद की नीति पर लगाम लगाने और दक्षिण चीन सागर में चीन की दबंगई को चुनौती देने के लिए ही इन दोनों देशों ने आगे बढ़ कर साथ काम करने का इरादा जाहिर किया है।
खबरों के मुताबिक जी20 के मेहमानों के लिए संगीत कार्यक्रम का संचालन संगीत नाटक अकादमी की अध्यक्ष संध्या पुरेचा ने किया है. सांस्कृतिक कार्यक्रम नई दिल्ली के प्रगति मैदान परिसर के भारत मंडपम में शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक होगा. इसमें देश के 78 वादक एक साथ तीन घंटे तक अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.
इसमें 34 हिंदुस्तानी वाद्य यंत्र, 18 कर्नाटक और 40 भारत के अलग-अलग राज्यों के लोक वाद्य यंत्र रहेंगे. इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में 11 बच्चे, 13 महिलाएं, 7 दिव्यांग कलाकार, 26 युवक और 21 वरिष्ठ कलाकार भाग लेंगे. ये कलाकार ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ गीत पर एक म्यूजिकल प्रस्तुति देंगे.
थीम सॉन्ग ‘वसुधैव कुटुंबकम‘ पर प्रस्तुति
संगीत कार्यक्रम की संचालक संध्या पुरेचा के अनुसार ये संगीत कार्यक्रम पूरे जी20 आयोजन में एकमात्र सांस्कृतिक कार्यक्रम है. शास्त्रीय संगीत वाद्य यंत्रों के साथ-साथ प्राचीन वैदिक संगीत वाद्ययंत्रों, जनजातीय वाद्य यंत्रों और लोक वाद्य यंत्रों के साथ संगीत का कार्यक्रम किया जाएगा. इसमें भाग लेने वाले संगीतकार भी भारत के विभिन्न क्षेत्रों से हैं, जो अपनी पारंपरिक वेशभूषा में वद्य यंत्र बजाएंगे.
प्रस्तुति के दौरान सुरबहार, जलतरंग, नलतरंग, विचित्र वीणा, रुद्र वीणा, सरस्वती वीणा, धंगली, सुंदरी, भपंग और दिलरुबा जैसे कई वाद्दयंत्र प्रदर्शित किए जाएंगे. कार्यक्रम की संचालक के अनुसार देशभर से ये प्रतिभागी 31 अगस्त को ही दिल्ली पहुंच गए थे और तब से प्रैक्टिस कर रहे थे. कार्यक्रम के अंत में सभी कलाकर जी20 का थीम सॉन्ग ‘वसुधैव कुटुंबकम’ गाना बजाएंगे.