सीएचसी मोतीपुर से चार स्वास्थ्य पर्यवेक्षक हुई सेवानिवृत्त, स्वास्थ्य कर्मियों ने सम्मानपूर्वक दी विदाई

05 Jun, 2024
Head office
Share on :

जनपद बहराइच के सीएचसी मोतीपुर में कार्यरत चार महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक अपने कार्यकाल को पूरा कर सेवानिवृत्त हो गई। जिन्हें सीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों ने विदाई समरोह आयोजित कर सम्मानपूर्वक विदाई दी।

तहसील मिहीपुरवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर के अंतर्गत पीएचसी सुजौली व समेत अन्य पीएचसी पर तैनात महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक के पद पर तैनात चार महिलाकर्मी शांती देवी, सत्यवती देवी, शिवकुमारी व गंगोत्री लंबे समय का कार्यकाल पूरा कर सेवानिवृत्त हुई हैं। जिन्हें सीएचसी मोतीपुर में सीएचसी प्रभारी डॉ0 अनुराग वर्मा के नेतृत्व आयोजित विदाई समारोह में सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। इस दौरान लोगों ने तरह-तरह के उपहार देकर उन्हें विदाई दी।

सीएचसी प्रभारी ने महिला कर्मियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जंगल व जनपद से दूर होने के बाद भी इन स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों ने अपनी ड्यूटी ईमानदारी के साथ बेहतर तरीके से निभाया है। उन्होंने कहा कि 1990 के दशक में जब साधनों की दिक्कतें थी उस समय इन कर्मियों ने पैदल चलकर लोगों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुचाने का कार्य किया है जो अपने आप में एक मिशाल है। रिटायर्ड माहिला कर्मियों ने लोगों को आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया। इस दौरान स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जेके चौबे, बीसीपीएम अजय कुमार यादव, बीपीएम राधेश्याम, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट उवेश रहमान, बहराइच

News
More stories
कोटा में तैयार हो रहे हैं पर्यावरण योद्धा: बीज संरक्षित करने वाले कहलाएंगे "हरियाली के दूत"