पूर्व विधायक ने धर्मांतरण करवाने वाले लोगों के खिलाफ खोला मोर्चा

13 Jan, 2024
Head office
Share on :

बस्तर। आदिवासी संस्कृति और परंपरा को बचाने के लिए जनजाति सुरक्षा मंच की यात्रा नारायणपुर से दंतेवाड़ा पहुंची। इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे पूर्व MLA भोजराज नाग ने कहा कि धर्मांतरण करवाने वाले लोगों को बस्तर में नहीं रहने देंगे।

भोजराज नाग ने कहा कि हमारा सनातन धर्म खतरे में है। बाहर से आए लोग अपनों से अपनों को लड़वा रहे हैं। बस्तर में शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर जमकर धर्मांतरण हो रहा है। जिन लोगों ने अपना धर्म बदल लिया है, उन्हें आदिवासी आरक्षण का लाभ नहीं मिलना चाहिए।

दरअसल, जनजाति सुरक्षा मंच की यह यात्रा जगदलपुर होते हुए दंतेवाड़ा के गीदम पहुंची। यहां हारम पारा में बीच तिराहे पर इस यात्रा का स्वागत किया गया। दंतेवाड़ा के MLA चैतराम अटामी, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्य और समाज सेवी ओम सोनी, संतोष साहू समेत भारी संख्या में शहर के लोग मौजूद थे। इस दौरान यात्रा का नेतृत्व कर रहे पूर्व MLA भोजराज नाग धर्मांतरण पर जमकर बरसे।

News
More stories
Mumbai: पीएम मोदी ने देश के सबसे लंबे समुद्री पुल का उद्घाटन किया