केदारनाथ: विदेशी श्रद्धालुओं सहित भारी संख्या में श्रद्धालु इन दिनों केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा केदारनाथ धाम पैदल यात्रा मार्ग पर की गई बेहतरीन व्यवस्थाओं से विदेशी नागरिक खासा प्रभावित नजर आ रहे हैं।
जापानी श्रद्धालु उका मोटो ने प्रशंसा की व्यवस्थाओं की:
जापान के रहने वाले उका मोटो, जो गुरुग्राम में एक ऑटोमोटिव कंपनी में काम करते हैं, ने बताया कि वह लंबे समय से केदारनाथ धाम आने का सपना देख रहे थे। सड़क मार्ग से केदारनाथ धाम पहुंचे उका मोटो ने कहा कि केदारनाथ धाम एक अत्यंत पवित्र स्थल है और यहां प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं बहुत ही बेहतरीन हैं।
अन्य श्रद्धालुओं ने भी सराही व्यवस्थाएं:
इसी तरह, नेपाल से आईं श्रद्धालु लक्ष्मी सुरेशी ने भी केदारनाथ धाम में की गई व्यवस्थाओं की सराहना की। उन्होंने बताया कि उन्होंने पिछले साल से ही केदारनाथ धाम के दर्शन की योजना बनाई थी और इस बार उनका सपना पूरा हो गया। लक्ष्मी ने कहा कि उन्होंने गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक पैदल यात्रा मार्ग से ही दर्शन किए।