ब्रह्मपुत्र, बराक नदियों का जलस्तर बढ़ने से असम में बाढ़, 55 लाख लोग प्रभावित, 101 की मौत, बचाव कार्य जारी

23 Jun, 2022
Sachin
Share on :

जवानों ने काफी मशक्कत के बाद बहुत से लोगों को सुरक्षित निकाला है. वहीं, चिरांग ही नहीं असम के ज्यादातर जिलों में कमोबेस यही हाल है. बोंगईगांव में घरों में पानी घुस चुका है. पानी के बीच पूरा परिवार कैद हो गया है. इस गांव में ऐसा कोई घर नहीं बचा जो पानी में ना डूबा हो.

असम: देश का पूर्वी हिस्सा यानी असम बाढ़ से प्रभावित है. पूरा असम जलमग्न हुआ पड़ा है. वहीं, सेना और एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव में जुटी हुई है. मीडिया की ख़बरों के अनुसार असम में आसमानी आफत कहर बनकर टूटी है. गांव दरिया बन गए हैं और सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं. गांव के गांव पानी में डूब चुके हैं. राहत और बचाव के लिए अब सेना कमान अपने हाथों में संभाल ली है. असम के चिरांग से आई राहत और बचाव की तस्वीरों में सैलाब के बीच बड़ी संख्या में लोग फंसे हैं और उन्हें रस्सी के सहारे बाहर निकाला जा रहा है. जवान इन लोगों के लिए किसी देवदूत से कम नहीं हैं.

असम में आसमानी कहर टूटने के बाद गांव दरिया बन गए हैं

और यह भी पढ़ें- आप क्या कांग्रेस मुक्त भारत बनाओगे…. इनकी 7 पीढ़ियां आ जाएंगी तो भी कांग्रेस मुक्त भारत नहीं बनेगा: अशोक गहलोत

खाद्य पदार्थों को लेकर है बड़ी समस्या

जवानों ने काफी मशक्कत के बाद बहुत से लोगों को सुरक्षित निकाला है. वहीं, चिरांग ही नहीं असम के ज्यादातर जिलों में कमोबेस यही हाल है. बोंगईगांव में घरों में पानी घुस चुका है. पानी के बीच पूरा परिवार कैद हो गया है. इस गांव में ऐसा कोई घर नहीं बचा जो पानी में ना डूबा हो. लोगों के सामने सबसे बड़ी समस्या खाने-पीने को लेकर है. असम में बाढ़ की बेहाली देखने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा ने नागांव में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित ठिकाने पर पहुंचाने का निर्देश दिया है.

असम की बाढ़ में फंसे लोगों को जवानों ने काफी मशक्कत के बाद बहुत से लोगों को सुरक्षित निकाला है

अधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राज्य की दो प्रमुख नदियों ब्रह्मपुत्र और बराक का जलस्तर लगातार बढ़ने से नये इलाकों में बाढ़ का पानी भरने लगा है. उन्होंने बताया कि होजाई में चार लोगों की मौत हुई है जबकि बारपेटा और नलबाड़ी में तीन-तीन मौत दर्ज की गई है और साथ ही कामरुप जिले में दो लोगों की मौत हुई है. उन्होंने बताया कि राज्य में बाढ़ और भूस्खलन से अभी तक 101 लोगों की मौत हुई है.

असम में बाढ़ की स्थित में अभी कोई सुधार नहीं देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने फिर भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से आने वाली दक्षिण-पश्चिमी हवा के प्रभाव से अगले 4-5 दिनों में पश्चिम बंगाल में भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. ब्रह्मपुत्र और बराक नदियों का जलस्तर बढ़ने से असम में बाढ़ की स्थिति और गंभीर बनी गई है. राज्य के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है. अधिकारियों के अनुसार, असम में 32 जिलों के 55 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. मई के मध्य से अब तक दो बार बाढ़ आने के कारण अब तक 101 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

असम में बाढ़ के कारण गांव के गांव हुए जलमग्न

Edited By: Deshhit News

News
More stories
सीएम धामी ने सम्पति विभाग की बैठक में अधिकारीयों को दिए निर्देश, कम संसाधन में बेहतर इनपुट मिले