नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल में पार्टी करने आए कस्टमर और बार स्टाफ के बीच मारपीट, एक की मौत, 8 गिरफ्तार

26 Apr, 2022
Sachin
Share on :

मृतक के साथियों ने आरोप लगाया है कि पार्टी के बाद बिल को लेकर बृजेश राय और उनके साथियों का लॉस लेमन के कर्मचारियों से झगड़ा हो गया था. जिसके बाद वहां पर मौजूद बाउंसर और स्टाफ ने बृजेश राय और उनके दोस्त की जमकर पिटाई कर दी.

नोएडा: नोएडा में पार्टी करने आए युवकों और बार के स्टाफ के बीच झड़प का मामला सामने आया है. यूपी के नोएडा सेक्टर 39 में स्थित “गार्डन गैलेरिया मॉल” में कुछ युवक पार्टी करने आये थे. इसी दौरान उनकी बार स्टाफ से बहस शुरू हो गई और देखते ही देखते पूरा मुंह बहस से मारपीट में बदल गया. दोनों तरफ से हुए हमले में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

गार्डन गैलेरिया मॉल में पार्टी करने आए कस्टमर और बार स्टाफ के बीच मारपीट, एक की मौत

और यह भी पढ़ें- अवैध अड्डों से खरीद कर मदिरा का सेवन ना करें, जिसमें मिथाइल एल्कोहल हो सकता है जिला प्रशासन गौतमबुद्ध नगर

ये बात अब सामने आ रही है कि इस युवक को एक बाउंसरों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था. बाद में उसे इलाज के लिए पास ही के ले जाया गया. लेकिन, डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद उस युवक को बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई. इस घटना से मॉल में तनाव का माहौल बन गया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मिली घटना में अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.   

मृतक के साथियों ने आरोप लगाया है कि पार्टी के बाद बिल को लेकर बृजेश राय और उनके साथियों का लॉस लेमन के कर्मचारियों से झगड़ा हो गया था. जिसके बाद वहां पर मौजूद बाउंसर और स्टाफ ने बृजेश राय और उनके दोस्त की जमकर पिटाई कर दी. और इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

16 कर्मचारियों को लिया हिरासत में

इस मामले में पुलिस ने लॉस्ट लेमन के बाउंसर और दूसरे करीब 16 कर्मचारियों को हिरासत में लिया है. पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और अभी बृजेश राय की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट से ही मौत की स्पष्ट वजह सामने आ पाएगी. मिली जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने 8 लोगों की पहचान की है. जो बृजेश राय और उनके दोस्तों से मारपीट करते हुए नज़र आ रहे है.

पुलिस ने दी जानकारी

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 11:00 बजे थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के गार्डन गलैरिया के लॉस्ट लेमन रेस्टोरेंट में कुछ युवक अपनी कंपनी की तरफ से पार्टी कर रहे थे तभी उनकी वहां काम करने वाले बार के स्टाफ से मारपीट हो गई.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मॉल में ब्रजेश राय की मार-मार के हत्या की गई है

बृजेश नाम लड़का घायल

इस मारपीट में एक व्यक्ति बृजेश राय(30) पुत्र श्रीकांत राय निवासी ग्राम हसनपुरा जिला छपरा, बिहार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया.

पुलिस द्वारा एफआईआर पंजीकृत कर एवं मृतक के शव का पंचायतनामा भर एफआईआर दर्ज की गई है. झगड़ा करने वाले बार के सभी कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया है.

News
More stories
गोरखपुर में एकतरफा प्यार में शख्स ने की लड़की और उसके मां-पिता की हत्या, कुल्हाड़ी से किया वार
%d bloggers like this: