इटावा: ससुर द्वारा दो बेटों और उनकी पत्नियों को बेघर किए जाने का मामला, संपत्ति हड़पने का आरोप

30 May, 2024
Head office
Share on :

इटावा: ग्राम लोहिया दौलतपुर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने ससुर पर आरोप लगाया है कि उसने उनके दो बेटों और उनकी पत्नियों को बेघर कर दिया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि उनके ससुर ने एक बेटे के नाम जमीन और घर का बैनामा कर दिया है, जिसके चलते उन्हें घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा।

पीड़ित महिला ज्योति ने मीडिया को बताया कि उनके ससुर का व्यवहार अत्यंत अनुचित रहा है और उनकी शादीशुदा ननद आए दिन घर में झगड़ा करती रहती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे कई दिनों से अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कोई न्याय नहीं मिल पाया है।

पीड़ित परिवार का दावा है कि उनके तीनों भाइयों को घर में समान अधिकार प्राप्त हैं, लेकिन ससुर ने एक बेटे के पक्ष में पूरी संपत्ति का हस्तांतरण कर दिया है। यह घटना घरेलू हिंसा और संपत्ति हड़पने का एक ज्वलंत उदाहरण है।

Tags : #इटावा #संपत्तिविवाद #बेघर #न्याय #घरेलूहिंसा

रिपोर्ट- रामकुमार राजपूत
इटावा उत्तर प्रदेश

News
More stories
दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप: मुंगेशपुर में 52.3 डिग्री का तापमान, इतिहास का सबसे ज्यादा