सुकमा: छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में माओवाद को खत्म करने के लिए सरकार की कड़ी कार्रवाई का परिणाम दिखने लगा है। बस्तर के अंधुरुनी इलाकों में लगातार माओवादियों से जवानों की मुठभेड़ हो रही है, जिसमें जवानों को सफलता भी मिल रही है, हालांकि कई बार नुकसान भी उठाना पड़ता है।
विवरण: तेलंगाना के कोत्तागुड़म ज़िले में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों ने 6 नक्सलियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना का विवरण: जवान सर्चिंग के लिए जंगल की ओर निकले थे, तभी नक्सलियों से उनका सामना हो गया। ताबड़तोड़ फायरिंग के बाद जवानों को बड़ी सफलता मिली और 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। घायल जवानों का इलाज जारी है।
Tags : #ChhattisgarhNews #TelanganaBorder #NaxalEncounter #Sukma #SecurityForces #Naxalism