ओएनजीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि सात यात्रियों और दो पायलट को लेकर एक हेलीकॉप्टर ने आज मुंबई हाई में सागर किरण में तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) रिग के पास अरब सागर में आपातकालीन लैंडिंग की.
नई दिल्ली: ओएनजीसी का पवन हंस हेलिकॉप्टर मुंबई में मंगलवार को दुर्घटना का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि इस चॉपर में चालक दल के दो पायलट एवं सात यात्री सवार थे. भारतीय तटरक्षक ने कहा है कि हेलिकॉप्टर में सवार लोगों को बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
बताया गया है कि समुद्र में तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. जानकारी के मुताबिक यह घटना आज सुबह करीब 11.30 बजे की है. हादसे की जगह पर पहुंचे कोस्टगार्ड ने फिलहाल 6 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

और यह भी पढ़ें- टेक्सास में त्रासदी: ट्रक में 46 प्रवासी मृत मिलने से सनसनी, प्रवासी तस्करी के दौरान मारे जाने की आशंका
ओएनजीसी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा कि सात यात्रियों और दो पायलट को लेकर एक हेलीकॉप्टर ने आज मुंबई हाई में सागर किरण में तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) रिग के पास अरब सागर में आपातकालीन लैंडिंग की. बयान में कहा गया है कि अब तक चार लोगों को बचा लिया गया है और आगे का बचाव कार्य अभियान जारी है. हेलीकॉप्टर, जिसमें छह ओएनजीसी कर्मी सवार थे.
ओएनजीसी के अरब सागर में कई रिग और प्रतिष्ठान हैं जिनका उपयोग समुद्र तल के नीचे स्थित जलाशयों से तेल और गैस का उत्पादन करने के लिए किया जाता है.
तटरक्षक बल के विमान ने गिराए सुरक्षा जाल
तटरक्षक बल के एक विमान ने हेलिकॉप्टर सवारों के बचाव के लिए जीवन रक्षक राफ्ट गिराए हैं. ये एमआरसीसी द्वारा स्वीकृत अंतरराष्ट्रीय स्तर के जाल हैं. बताया जा रहा है कि बचाव प्रयासों में तटरक्षक बल नौसेना और ओएनजीसी के साथ समन्वय कर रहा है. अब तक 6 लोगों को बचा लिया गया है.
Edited By: Deshhit News