एडीजी के आदेश के बावजूद पुलिस ने नहीं किया मुकदमा दर्ज, पीड़ित परिवार परेशान
नगर विधायक की बड़ी बहन मंजू कपूर तथा उनके जीजा अनिल कपूर ने रामनगर स्थित होटल में पत्रकार वार्ता कर प्रदीप बत्रा पर फर्जी दस्तावेज के आधार पर उनकी संपत्ति हड़पने को आरोप लगाया।
प्रेसवार्ता में उन्होंने बताया कि विगत पांच अगस्त को एडीजी द्वारा एसीजेएम के निर्णय की पुष्टि करते हुए केस दर्ज करने के आदेश पुलिस को दिए गए थे,किंतु आज पांच दिन गुजर जाने के पश्चात भी पुलिस द्वारा विधायक प्रदीप बत्रा के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि यह सरासर न्यायालय के आदेशों की अवहेलना है और उन्होंने पुलिस से मांग की कि वह तत्काल मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई करे।उन्होंने बताया कि प्रदीप बत्रा के द्वारा उन्हें लगातार डराया जा रहा है और सत्ताधारी विधायक होने से उनको न्याय नहीं मिल रहा है।वे लगातार न्यायालय तथा उच्च अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं।इस दौरान नगर विधायक की बड़ी बहन मंजू कपूर ने भावुक लहजों में अपने छोटे भाई प्रदीप बत्रा पर डराने धमकाने का आरोप लगाया।
रिपोर्ट : सीमा कश्यप