प्रदेश में पांच करोड़ टूरिस्ट लाने का प्रयास

14 Feb, 2024
Head office
Share on :

नगरोटा बगवां। प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा धर्मशाला के दाड़ी मेला मैदान में 25 से 29 फरवरी तक आयोजित होने वाले हिमाचल प्रदेश टूरिज्म स्प्रिंग कार्निवाल की लांचिंग मंगलवार को नगरोटा बगवां में हुई। पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ कार्निवाल का धमाल के लिए धर्मशाला तैयार का पोस्टर रिलीज़ किया तथा इसे प्रदेश सरकार का पर्यटन क्षेत्र में सकारात्मक कदम बताया। आरएस बाली ने कहा कि कांगड़ा जिला को पर्यटन की राजधानी बनाने की दिशा में कारगर कदम उठाए जा रहे हैं तथा इसी कड़ी में पर्यटन को बढ़ावा देने तथा पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आगामी पांच वर्षों में पर्यटकों की संख्या तीन करोड़ से बढ़ाकर पांच करोड़ करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

इसके लिए अधोसरंचना विकसित करने के साथ-साथ विभिन्न स्तरों पर पर्यटन विभाग के माध्यम से भव्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाने की कार्य योजना तैयार की गई है। आरएस बाली ने कहा कि पहली बार आयोजित किए जा रहे हिमाचल टूरिज्म स्प्रिंग कार्निवाल में पांच स्टार नाइट्स आयोजित की जाएंगी। इन पांच स्टार नाइट्स में कई प्रसिद्ध गायक पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों का मनोरंजन करेंगे। इसमें वॉयस ऑफ धौलाधार प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इसके अलावा पहली बार ब्रास बैंड कांटेस्ट भी आयोजित किया जाएगा। इससे हिमाचल के ब्रास बैंड कलाकारों को किसी सार्वजनिक मंच पर अपनी प्रतिभा दर्शाने का पहली बार मंच मिलेगा। कार्निवाल में कलाकारों के गु्रप हिमाचली नृत्य की प्रस्तुतियां देंगे। फूड फेस्टिवल, हिमाचली कला की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक उत्सव, पारंपरिक वेशभूषा फैशन शो भी आयोजित होगा।

News
More stories
विधायक दल ने हाईकमान पर छोड़ा राज्यसभा उम्मीदवार का फैसला