फिल्म की स्क्रीनिंग में अनन्या के साथ उनके माता-पिता, एक्टर चंकी पांडे और भावना पांडे भी पहुचें ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) एक अवेटेड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म अपनी रिलीज के लिए तैयार है. नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर आयुष्मान खुराना, (Ayushmann Khurana) राज शांडिल्य निर्देशित फिल्म में करम उर्फ पूजा की भूमिका निभाने के लिए लौट रहे हैं, यह फिल्म, जो 2019 में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर( Blockbuster) ड्रीम गर्ल का आध्यात्मिक सीक्वल है, इसमें (Ananya Panday)अनन्या पांडे भी मुख्य भूमिका में दिखाई देगी ड्रीम गर्ल 2 का स्क्रीनिंग कार्यक्रम कल रात मुंबई में आयोजित किया गया I
ड्रीम गर्ल की स्क्रीनिंग पर (Actor ) आयुष्मान खुराना के साथ उनकी पत्नी ताहिरा कश्यप (Tachira Kashyap) के साथ पहुंचेI अनन्या पांडे के लुक की बात करें तो वह डेनिम लुक में नजर आईं थीं ,उन्होंने बैगी डेनिम पेंट के साथ कॉर्सेट टॉप पहना था , जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं I

हाल ही में फिल्म ड्रीम गर्ल स्क्रीनिंग पर कोन –कोन से सितारे पहुंचे जाने पूरी खबर

बीते रात फिल्म स्क्रीनिंग पर (Actor ) अनन्या पांडे की बेस्ट फ्रेंड्स जिसमे सुहाना खान ,नव्या नवेली नंदा और उनकी करीबी दोस्त शनाया
कपूर भी नजर आई इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें तीनों एक साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही विद्या बालन (Vidya Balan) पति (Siddharth Roy Kapoor) सिद्धार्थ रॉय कपूर भी और भी कई Actors शामिल थेI
स्क्रीनिंग में पहुंचे आदित्य रॉय कपूर
फिल्म की स्क्रीनिंग में अनन्या पांडे के रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर भी शामिल हुए। आदित्य डेनिम शर्ट, व्हाइट टी-शर्ट और ब्लैक डेनिम में दिखाई दिए।