नई दिल्ली: दूल्हन बनने जा रही कियारा आडवाणी के बारे में यह दिलचस्प बाते जानते हैं आप?
ये भी पढ़े: शादी के बाद इतनी संपत्ति के मालिक हो जाएंगें कियारा आडवाणी और सिध्दार्थ मल्होत्रा।
आलिया आडवाणी है कियारा का असली नाम

दरअसल, कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी है लेकिन आलिया भट्ट के नाम से मेल होने की वजह से अभीनेत्री ने अपना नाम बदलकर कियारा रख लिया। यह नाम उन्होंने फिल्म अंजाना अंजानी मुवी से लिया था। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा के किरदार का नाम कियारा था।
आठ साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में रखा अपना पहला कदम

कियारा आडवाणी ने आठ साल की उम्र में ही एक्टिंग की दुनिया में अपना कदम रख दिया था। इसमें उन्होंने अपनी मां के साथ बेबी क्रीम का ऐड किया था।
कियारा आडवाणी ने मास कम्यूनिकेशन में हासिल की है अपनी डिग्री

कियारा ने मास कम्यूनिकेशन में अपनी डिग्री ली है लेकिन अभिनेत्री ने कभी भी एक्टिंग के अलावा कोई दूसरी फील्ड को नहीं चुना।
कॉलेज पूरा किए हुए ही फिल्मों में आना चाहती थी कियारा

कियारा को एक्टिंग का इतना शोक था कि वह कॉलेज पूरा किए हुए ही फिल्मों में आना चाहती थी।
इन सेलेब्स के साथ काम करना चाहती है कियारा

कियारा संजय लीला भंसाली और रणवीर सिंह के साथ काम करना चाहती हैं।
कियारा आडवाणी का क्रश
ऋतिक रोशन पर कियारा को क्रश है।

लिप्स को रोजी रखना कियारा को है बैहद पंसद

कियारा मस्कारा और लिपिस्टिक के बिना नहीं रह सकती, उन्हें अपने लिप्स को रोजी रखना पंसद है।
ईशा अंबानी कियारा के बचपन की हैं दोस्त

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी कियारा के बचपन की दोस्त हैं।
Bollwood Updated News, Bollywood, Bollywood latest news, bollywood news, deshhit news, Entertainment, Entertainment news, interesting of kiara advani, Kiara Advani |
Edit By Deshhit News