मिहीपुरवा में आयोजित रैली में बच्चों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
बहराइच- तहसील मिहीपुरवा में आयोजित समाधान दिवस में पहुंची जिला अधिकारी बहराइच ने समाधान दिवस शुरू होने से पूर्व बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित स्कूल चलो रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शनिवार को ब्लॉक सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनपद के अधिकतम विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह के निर्देश पर विकासखंड मिहींपुरवा के परिषदीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षको तथा अभिभावकों की ओर से स्कूल चलो अभियान रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम उप जिलाधिकारी मिहींपुरवा ने जिलाधिकारी बहराइच का स्वागत किया तत्पश्चात जिलाधिकारी बहराइच मोनिका रानी की ओर से स्कूल चलो अभियान रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली मिहीपुरवा कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए सर्वोदय इंटर कॉलेज परिसर में पहुंच समाप्त हुई। रैली में छात्र-छात्राओं की ओर से स्कूल चलो अभियान से संबंधित विभिन्न नारे लगाये गये तथा कस्बे वासियों को अपने-अपने बच्चों को विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित किया गया।
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालय में बच्चों के शैक्षिक उपलब्धि हेतु परिषदीय विद्यालयों में नियमित नए-नए नवाचार किये जा रहे हैं, इसके अलावा शासन की ओर से निशुल्क पाठ्य पुस्तक, मध्यान्ह भोजन जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है। बीईओ कहा कि मौजूदा समय में विद्यालय के छात्रों की यूनिफॉर्म हेतु शासन की ओर से डीबीटी के माध्यम से अभिभावकों के खाते में धन भेज दिया गया है। सभी अभिभावक अपने-अपने बच्चों को विद्यालय वेशभूषा में ही विद्यालय भेजें।