Dev Kohli Death : बॉलीवुड इंडस्ट्री से आई दुखद खबर, अब नहीं रहे दिग्गज गीतकार देव कोहली

26 Aug, 2023
Head office
Share on :

बॉलीवुड (Bollywood)  : 82 साल के बॉलीवुड़ के गायक देव कोहली शनिवार को अपनी अंतिम सांस ली। देव कोहली के निधन की खबर सुन कर बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में डूबा हुआ है।  जानकारी के मुताबिक देव कोहली का अंतिम संस्कार आज शाम में मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में किया गया  वहीं जैसे ही देव कोहली के निधन की खबर सामने आई सोशल मीडिया पर फैंस से लेकर यूजर्स और एक्टर्स सभी को दुःख हुआ I

देव कोहली के निधन की पुष्टि की खबर को बताते  हुए उनके मैनेजर प्रीतम शर्मा ने बताया, देव कोहली लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से झूझ रहे थे। आगे उन्होनें बताया ”कोहली पिछले कुछ महीनों से कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती थे, जिसके बाद आज सुबह उनका देहांत हो गया।”

Dev Kohli Hindi Actor

आइए जानते है महान  गीतकार देव कोहली के बारे में  कुछ रोचक बाते   

देव कोहली (Dev Kohli ) का जन्म पाकिस्तान के रावलपिंडी में एक सिख परिवार में  हुआ था।  देव कोहली ने अपने करियर की सुरुआत 1969 में फिल्म ‘गुंडा’ के साथ अपनी शुरुआत की थी हालांकि, लोगों ने उनके काम पर बहुत बाद में ध्यान दिया, जब लाल पत्थर (1971) का उनका गाना “गीत गाता हूं मैं” रिलीज हुआ और बहुत बड़ा ही हिट हुआ था I

Dev Kohli Death: 81 साल की उम्र में गीतकार देव कोहली का हुआ निधन, शाह  रुख-सलमान की इन फिल्मों के लिए लिखे गाने - maine pyar kiya lyricist Dev  Kohli passed away

देव कोहली ने अब तक कितने फिल्मो में काम किया है

देव कोहली ने 100 से आधिक फिल्मो में काम किया है साथ ही देव कोहली एक कवि भी थे ,देव कोहली ने अभिनेता सलमान खान ,और शाहरुख़ खान के फिल्मों के लिए भी कई सुपरहिट गाने लिखें  जैसे -मैंने प्यार किया, बाजीगर, जुड़वा 2, मुसाफिर, शूट आउट एट लोखंडवाला, टैक्सी नंबर 911 जैसी 100 से अधिक हिट फिल्मों के लिए भी गाने लिखे। देव ने अनु मलिक, राम लक्ष्मण, आनंद राज अनाद, आनंद मिलिंद और जैसे संगीत निर्देशकों के साथ कई हिट फिल्मों में भी काम किया है I  

Tags :

News
More stories
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी वोटर चेतना अभियान के अंतर्गत मसूरी विधानसभा में वोटर चेतन कार्यशाला आयोजित की गई।