ग्रीन फील्ड कॉलोनी में नंगे तारों के स्थान पर केबल लगाने की मांग

27 Jan, 2024
Head office
Share on :

फरीदाबाद: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम की सर्कल उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम की  हुई बैठक में ग्रीन फील्ड कॉलोनी में नंगे तारों के स्थान पर केबल लगाने की मांग उठी. फोरम की अध्यक्षता कर रहे अधीक्षण अभियंता नरेश कुमार कक्कड़ ने उपमंडल अधिकारी को एक सप्ताह के अंदर तार बदलने की संभावना का पता लगाकर रिपोर्ट देने के लिए कहा. ग्रीन फील्ड कॉलोनी निवासी चंद्र सिंह ने बैठक में मौजूद अधीक्षण अभियंता, एनआईटी मंडल के कार्यकारी अभियंता विजयपाल यादव, उपमंडल अधिकारी ओके भारद्वाज और फोरम के सदस्य रवि सोनी को बताया कि उनकी कॉलोनी में घरों के सामने से निकल रही बिजली लाइन से जनहानि का खतरा बना हुआ है. इनके स्थान पर आर्मड केबल(काली केबल) डाल दी जाए. इससे भविष्य में होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है. इस पर अधीक्षण अभियंता ने उपभोक्ता से कहा कि यह सर्वे के बाद ही पता लग सकेगा कि वहां से तार हटाए जा सकते हैं या नहीं. उन्होंने उपमंडल अधिकारी को केबल बदलने की संभावनाएं तलाशने का आदेश दिया.

गलत बिल भेजने की शिकायत
बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी निवासी प्रवीण ने फोरम में गलत बिजली बिल को ठीक करने की मांग की. उन्होंने फोरम के पदाधिकारियों को बताया कि उसका सौर ऊर्जा का कनेक्शन है. बिजली निगम ने 35 हजार रुपये का गलत बिजली बिल भेज दिया है. इसी तरह चावला कॉलोनी निवासी राजपाल सिंह ने फोरम सदस्यों को बताया कि कुछ समय पहले विभाग द्वारा उसका बिजली मीटर बदला गया था. अब उसका 12 हजार रुपये का बिजली बिल भेज दिया गया है. यह बिजली बिल गलत है. उधर, मुजेसर निवासी रविंद्र ने फोरम के पदाधिकारियों को बताया कि उसने बिजली मीटर के लिए आवेदन किया हुआ है. लेकिन, उसे कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है. बिजली निगम अधिकारी द्वारा उस पर बकाया बताया रहा है. जबकि उस पर कोई बकाया बिल नहीं है. अधीक्षण अभियंता ने उपमंडल अधिकारी को सही से रिकॉर्ड की जांच कर उपभोक्ता की समस्या का समाधान करने का आदेश दिया.

News
More stories
प्रशासन ने 30 जनवरी को मेयर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की