दिल्ली: खनन माफिया के डंपरों का आतंक! खाटू श्याम मंदिर के पास हुआ हादसा, रिश्वतखोरी के शक में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पर उठे सवाल

28 May, 2024
Head office
Share on :

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में खनन माफिया के डंपरों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला अलीपुर का है, जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर स्थित खाटू श्याम दिल्ली धाम मंदिर के पास एक खंभे में टक्कर मार दी। सौभाग्यवश, उस समय कोई श्रद्धालु मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

घटना के बाद ड्राइवर डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया।

यह पहला मौका नहीं है जब खनन माफिया के डंपरों की वजह से हादसा हुआ है। पहले भी दिल्ली में कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जानें जा चुकी हैं।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस पर लगे हैं रिश्वतखोरी के आरोप:

आरोप है कि खनन माफिया हर महीने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस को मोटी रकम रिश्वत देते हैं, जिसके चलते वे नियमों का उल्लंघन करते हुए बेखौफ सड़कों पर दौड़ते हैं।

इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं:

  • दिल्ली ट्रैफिक पुलिस इन डंपरों पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है?
  • क्या रिश्वतखोरी के कारण ही इन डंपरों को सड़कों पर दौड़ने दिया जा रहा है?
  • कब तक ये बेखौफ डंपर लोगों की जान लेते रहेंगे?

इस मामले में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

लोगों ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Tags: दिल्ली, खनन माफिया, डंपर, हादसा, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस, रिश्वत, गैरकानूनी खनन, खाटू श्याम मंदिर, अलीपुर, राष्ट्रीय राजमार्ग

रिपोर्टर प्रदीप सिंह उज्जैन

News
More stories
उत्तराखंड में गर्मी कहर: तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर