नई दिल्ली: देश के दिग्गज पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर 28 अप्रैल को मामला दर्ज करवाया था। मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस शनिवार को स्टेटस रिपोर्ट लेकर राऊज एवेन्यू कोर्ट पहुंची और इसे अदालत को सौंपा। पुलिस ने कोर्ट को बताया कि दर्ज की गईं सभी एफआईआर में पीड़ितों के बयान धारा 164 के तहत दर्ज कर लिए गए हैं। मामले की अगली सुनवाई 27 जून को होगी।
ये भी पढ़े: उत्तर – प्रदेश में एक रोडवेज बस ने बच्ची को कुचला , मौत, मां की हालात गंभीर !
पहलवानों ने याचिका दायर कर दिल्ली पुलिस की जांच की निगरानी करने की करी थी मांग
बता दें कि दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे भारतीय पहलवानों ने राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर कर अदालत से दिल्ली पुलिस को 164 सीआरपीसी के तहत पीड़ितों का तहत बयान दर्ज करने के लिए निर्देश देने की मांग की थी। इसके अलावा, पहलवानों ने राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर कर अनुरोध किया था कि अदालत बृजभूषण के खिलाफ दर्ज एफआईआर में दिल्ली पुलिस की जांच की निगरानी करें। इसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने महिला पहलवानों की याचिका पर दिल्ली पुलिस से इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था।
बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी न होने के बाद पहलवानों ने खटखटाया था कोर्ट का दरवाजा
पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे हैं, पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। वे बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। बता दें कि यौन शोषन के आरोपी बृजभूषण शरण सिंह की अभी तक गिरफ्तारी न होने के बाद पहलवानों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।