दमकल विभाग के अधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इमारत में एक तहखाना है उसके ऊपर भूतल और पहली मंजिल में जूता निर्माण-सह-भंडारण इकाई थी जबकि बाकी ऊपरी मंजिलों का इस्तेमाल आवासीय उद्देश्यों के लिए किया जाता था.
नई दिल्ली: रोहिणी जिला के मांगेराम पार्क स्थित पूठकलां इलाके में गुरुवार यानी 23 जून की शाम को तीन मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर जूते की दूकान थी जिसमें भीषण आग लग गई. मीडिया की ख़बरों की माने तो देखते ही देखते ये आग बेसमेंट और पहली मंजिल तक फैल गई और आग ने इस इमारत को अपनी चपेट में ले लिया. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी, पुलिस और राहत बचाव दल ने इमारत में फंसे आठ लोगों को सबसे सुरक्षित बाहर निकाला, मौके पर पहुंची दमकल की दस गाड़ियों की मदद से दमकल कर्मियों ने पौने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. शुरूआती जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई गई है. पुलिस आग लगने और इससे हुए नुकसान का आकलन कर रही है.

धुएं के कारण एक युवक की मौत
दमकल विभाग के अधिकारियों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि इमारत में एक तहखाना है उसके ऊपर भूतल और पहली मंजिल में जूता निर्माण-सह-भंडारण इकाई थी जबकि बाकी ऊपरी मंजिलों का इस्तेमाल आवासीय उद्देश्यों के लिए किया जाता था. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अजय नाम के एक व्यक्ति का शव इमारत के ग्राउंड फ्लोर से मिला है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुद्ध विहार थाने को आग लगने की सूचना मिली और कर्मी मौके पर पहुंचे.

पुलिस का बयान
पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) प्रणव तायल ने बताया कि तलाशी के दौरान इमारत के भूतल पर एक व्यक्ति का शव मिला जिसकी पहचान बाद में अजय के रूप में हुई. उन्होंने बताया कि पूछताछ में पता चला कि जिस समय आग लगी उस समय मृतक जूते की दुकान पर काम कर रहा था. लेकिन जब आग की लपटें तेज होने लगी तो वह युवक अन्दर फंस गया और धुएं के कारण उस युवक की मौत हो गई. उन्होंने आगे बताया कि अभी फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगने के बाद अजय उसे बुझाने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान वह धुएं के चपेट में आकर बेहोश हो गया. पुलिस ने भी बताया कि अजय की मौत दम घुटने से हुई है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि आग लगने के कारणों का खुलासा होने के बाद इस बाबत मामला दर्ज किया जाएगा और दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
आग से जिन लोगों को बचाया गया है, उन सभी को पास ही के अस्पताल अंबेडकर हॉस्पिटल ले जाया गया है. इमारत में लगी आग ने रुक-रुककर विकराल रूप धारण किया था. कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया.
Edited By: Deshhit News