Dehradun: अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति में गड़बड़ी को लेकर सीएम धामी ने जांच के आदेश दिए

17 Jun, 2024
Head office
Share on :
uttrakhnad news in hindi

देहरादून: पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जिले के अशासकीय विद्यालयों में लिपिक एवं शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए एसआईटी जांच के निर्देश दिए हैं। सीएम ने शिक्षा सचिव को दिए निर्देश में कहा कि जांच कर मामले में कार्रवाई की जाए। दरअसल पौड़ी निवासी राजेश सिंह ने मुख्यमंत्री से की शिकायत में कहा कि जिले के कुछ अशासकीय विद्यालयों में वित्तीय अनियमितता के साथ ही नियुक्तियों में गड़बड़ी की गई है।

शिक्षा विभाग ने इस मामले की जांच कराने के बाद 4 अक्तूबर 2023 को एसआईटी से जांच कराने की Recommendation करते हुए इससे जुड़े अभिलेख शासन को भेजे थे, लेकिन शासन स्तर से इस प्रकरण में अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की हमेशा से हमारी पारदर्शिता ,हमारा संकल्प रहा है उसको लेकर सरकार काम कर रही है । उन्होंने कहा की अगर कहीं पर भी इस प्रकार की गलतियां या भ्रष्टाचार का मामला सामने आता है तो निश्चित रूप से उसमें जांच होनी चाहिए , हम जांच कर भी रहे है और इस मामले में भी हमने जांच के लिए कहा है ।

News
More stories
कंझावला थाना अंतर्गत चांदपुर गांव के खेतों में मिलम युवती का शव पीता हुआ गिरफ्तार