देहरादून: दिल्ली हादसे के बाद सीएमओ ने अस्पतालों में फायर सेफ्टी का लिया जायजा, दिए निर्देश!

30 May, 2024
Head office
Share on :
देहरादून: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बेबी केयर न्यू बॉर्न अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद से उत्तराखंड स्वास्थ्य महकमा सतर्कता बरत रहा है। इसी क्रम में, देहरादून के सीएमओ डॉ. संजय जैन ने आज दून अस्पताल और जिला अस्पताल (कोरोनेशन अस्पताल) का निरीक्षण कर फायर सेफ्टी के प्रबंधों का जायजा लिया।

डॉ. जैन ने क्या कहा:

  • “जिले के सभी अस्पतालों को फायर सेफ्टी के मानकों के अनुसार प्रबंध रखने के निर्देश दिए गए हैं।”
  • “कोरोनेशन और दून अस्पताल में सभी प्रबंधों की जानकारी ली गई है।”
  • “जो भी कमियां दिखी हैं उन्हें तत्काल रूप से ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं।”

Tags : #देहरादून #अस्पताल #फायरसेफ्टी #सीएमओ #निरीक्षण #दिल्ली #आग #कोरोनेशनअस्पताल

शुभम कोटनाला

News
More stories
भाजपा महिला मोर्चा ने पानी की किल्लत को लेकर किया आतिशी के घर के बाहर प्रदर्शन