प्रेम प्रसंग के चलते युवक का लटकता मिला शव परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

25 May, 2024
Head office
Share on :

सांडा (सीतापुर) प्रेम प्रसंग के चलते शनिवार की सुबह युवक का पेड़ लटकता मिला शव परिजनों ने लड़की के पिता समेत कई लोगों पर लगाया हत्या का आरोप।

सीतापुर : बिसवां कोतवाली  अन्तर्गत सांडा चौकी क्षेत्र में प्रेम प्रसंग में एक लड़की 22 मई की रात अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी जिसको लेकर बिसवां थाने में युक्ति के पिता अनीस की तहरीर पर 23 मई को मुकदमा अपराध संख्या 363,366 में पंजीकृत किया गया था।

जिसके बाद इमरान नाम के युवक को थाने में बंद कर दिया गया था और लड़की को पिता के सुपुर्द कर दिया गया था। लेकिन 24 मई को बताया गया पुलिस की हिरासत से युवक हो गया फरार पुलिस का कहना है की चौकी दल के साथ पानी य टॉयलेट के लिए गया था जहां से चौकीदार को धक्का देखकर फरार हो गया युवक सवाल उठ रहा पुलिस पर पुलिस की हिरासत से कैसे युवक फरार हो गया आखिर में कहां गया पुलिस काफी तलाश करने के बाद भी युवक नहीं मिला तो  पुलिस ने युवक के सभी परिजनों से लेकर रिश्तेदारों को हिरासत में ले लिया गया।

अगले दिन शनिवार की सुबह युवक इमरान का घर के पीछे पेड़ से लटकता शव मिला तो क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों ने लड़की पक्ष के पिता सहित कई अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस पर भी मनमानी का आरोप लगाते हुए बताया बिना पंचनामा किये शव को जिला मुख्यालय पीएम के लिए भेज दिया गया है। क्षेत्र में घटना से हड़कंप हुआ है।

वहीं परिजन सहित क्षेत्रीय लोग दबी जुबान पुलिस पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। क्योंकि लड़की पक्ष के लोग बडे़ घराने से ताल्लुक रखते हैं। लड़का निर्धन परिवार से आता है। विश्व कोतवाली सब इंस्पेक्टर अब्दुल्ला ने मृतक इमरान के परिवार वालों को धमकाया कहा कि अभी भी किसी के ऊपर आरोप लगाओगे उल्टा ही मुकदमा आपके खिलाफ दर्ज कर जेल भेज दूंगा बिसंवा कोतवाली पुलिस मृतक इमरान के परिवार वालों को थाने में बैठ कर उल्टा ही पीटना ही शुरू कर दिया तमाचे पर तमाचा मारते देख आए सांडा चौकी इंचार्ज उग्रसेन सिंह ने मृतक के युवक को पहले से ही बंधन बनाकर थाने में बैठा रखा फिर उसको काफी पिटाई करने के बाद भी थाने से नहीं छोड़ा आप मृतक के परिवार वालों ने पुलिस पर लगाया आरोप आखिर कब तक बिसंवा कोतवाली पुलिस पर होगी कार्रवाई.

रिपोर्ट– कुलदीप राठौर

News
More stories
देश में आज छठे चरण का मतदान है इसको लेकर बूथों पर उमड़ा हर तरह के वोटरों का हुजूम