जंगल के समीप खेत में मिला तेंदुए के शावक का शव, मौत का कारण अज्ञात

09 Jun, 2024
Head office
Share on :

बहराइच, उत्तर प्रदेश: कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के जंगल से सटे खेत में एक तेंदुए के शावक का शव मिला है। यह घटना मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के ग्राम राजापुर कला में हुई है।

बहराइच: कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के जंगलों व जंगल से सटे आसपास ग्रामीण इलाकों में वन्य जीवों के शव मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा । लगातार जंगल तथा आसपास के समीप वर्ती खेतों में वन्यजीवों के शव मिलने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है । कुछ दिन पूर्व गेरुआ नदी में बाघ व डॉल्फिन का शव उतराता हुआ मिला था । ताजा मामला मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र अंतर्गत स्थित कतर्नियाघाट वन्य जीव विभाग के मोतीपुर रेंज के बन घुसरी बीट के समीप स्थित ग्राम राजापुर कला का है । जहा जंगल से सटे एक खेत में एक तेंदुए के शावक का शव मिला है।

वन विभाग आपसी संघर्ष में मौत की आशंका जता रहा है। शव को मोतीपुर रेंज कार्यालय लाकर वन विभाग द्वारा गठित चिकित्सको की टीम द्वारा उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है । उसकी उम्र आठ से नौ माह के आसपास है ।

रिपोर्ट उवेश रहमान

News
More stories
भीषण सड़क हादसा डिवाइडर से टकराई कार 5 लोग गंभीर रुप से घायल चार की हालत गंभीर