पलिया से हरिद्वार के लिए रवाना हुए डाक कांवरिया, रवि गुप्ता ने दी विदाई

09 Aug, 2024
Head office
Share on :

पलिया कलां, खीरी: पलिया शहर के मोहल्ला टेहरा से हरिद्वार के लिए डाक कांवरियों का जत्था रवाना हुआ। सौरभ, राम लखन, आदित्य और मोहित के नेतृत्व में यह जत्था पांडे बाबा मंदिर स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर से पूजन-अर्चन कर हरिद्वार के लिए रवाना हुआ।

रवि गुप्ता ने दिया आशीर्वाद:

वरिष्ठ भाजपा नेता और समाजसेवी रवि गुप्ता ने डाक कांवरियों को विदाई देते हुए सभी की सुखद यात्रा के लिए मंगल कामनाएं दी। उन्होंने डाक कांवरियों को अंग वस्त्र भी पहनाए।

शहर में उमड़ा भक्तों का सैलाब:

इस अवसर पर भोले बाबा के भक्तों का शहर में जमकर उत्साह देखा गया। बम-बम के जयकारों से पूरा शहर गुंजायमान रहा।

पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी:

गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी इसी तरह का जत्था हरिद्वार के लिए रवाना हुआ था। यह परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है।

Tags : #पलिया #हरिद्वार #डाककांवर #रविगुप्ता #भोलेबाबा #धर्म #आस्था

रिपोर्ट अमन गुप्ता पलिया कलां खीरी

News
More stories
शारदा नदी का कहर जारी, लखीमपुर खीरी में नयापुरवा गांव का दुर्गा मंदिर हुआ नष्ट