दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल को कोर्ट ने 15 अप्रैल तक भेजा, न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में रहेंगे केजरीवाल

01 Apr, 2024
Head office
Share on :

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 15 दिनों के न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उन्हें तिहाड़ जेल में रखा जाएगा. केंद्रीय एजेंसी ने सीएम की 15 दिनों की न्यायिक हिरासत की मांग की थी, जिसपर राउज एवेन्यू कोर्ट ने मुहर लगाई. कोर्ट में पेशी के लिए ले जाने के दौरान केजरीवाल ने कहा, “पीएम जो कर रहे हैं, ठीक नहीं कर रहे हैं.”

जानकारी के मुताबिक, बीते दो दिनों में तिहाड़ जेल में हाई लेवल मीटिंग हुई है. आज भी 11 बजे एक हाई लेवल मीटिंग शेड्यूल थी. पिछली मीटिंग में इस बात की चर्चा की गई कि अगर केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेजा जाता है तो उन्हें किस नंबर के जेल में रखा जा सकता है. साथ ही उनकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई है.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था और 28 मार्च तक उन्हें पहली बार ईडी की हिरासत में भेजा गया था. बाद में केंद्रीय एजेंसी ने फिर से हिरासत मांगी तो कोर्ट ने 1 अप्रैल तक उनकी ईडी हिरासत बढ़ा दी थी. अब आज कोर्ट में पेशी के बाद स्पष्ट होगा कि आखिर केजरीवाल के पक्ष में आगे क्या होगा.

News
More stories
हरिद्वार पुलिस ने 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया
%d bloggers like this: