Corona in UP: कोरोना को लेकर यूपी में अलर्ट, अब इन शहरों में मास्क लगाना होगा अनिवार्य

18 Apr, 2022
Sachin
Share on :

इससे पहले भी सीएम योगी ने दिल्ली एनसीआर और इससे सटे जिलों में प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किए थे. जिसके बाद अब नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर और बागपत में फ़िर से मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है

नई दिल्ली: देश में स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार केस बढ़ने लग गये है और साथ ही मौतें के आंकड़े में भी इजाफा हुआ है अब कोरोना को लेकर कई राज्यों ने अधिक टेस्टिंग पर जोर दिया है, वहीं,  उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं इसलिए यूपी सरकार ने कोरोना के मामले में बढ़ोतरी को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है. नोएडा, गाजियाबाद और एनसीआर के आसपास के जिलों में कोरोना संक्रमण की दर में इजाफा दर्ज किया जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. खासकर, बच्चों में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को अनिवार्य करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है. अगर किसी व्यक्ति ने नियम का उल्लंघन किया तो उस पर जुर्माना भी लगाया जाएगा.

कोरोना के बढ़ते केस के बाद यूपी सरकार के सख्त निर्देश, अब मास्क लगाना होगा अनिवार्य

और यह भी पढ़ें-Covid-19 Updates: भारत में कोरोना फिर फूटा, 2,183 कोविड के नये मामले दर्ज, 214 मौतें, 11,542 सक्रिय मामले

दिल्ली में कोरोना के मामलों में हुई वृद्धि के बाद उसका असर गाजियाबाद और नोएडा में भी देखने को मिल रहा है हाँ दिल्ली एनसीआर में भी मामले में वृद्धि देखी गई है. बच्चों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. गाजियाबाद और नोएडा में बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर अभिभावकों की चिंताएँ बढ़ गई है. ऐसे में सरकार ने कोरोना केस में दिख रही वृद्धि के बाद दिल्ली और एनसीआर से जुड़े जिलों में मास्क को सभी सार्वजनिक स्थानों पर अनिवार्य कर दिया गया है और साथ ही राज्य की राजधानी लखनऊ में भी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है.

दिल्ली एनसीआर में होगा अब मास्क लगाना अनिवार्य

तीसरी लहर के बाद कोविड-19 की स्थिति में सुधार को देखा गया था, जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इस महीने की शुरुआत में फेस मास्क पहनने में छूट दी थी. लेकिन अब यूपी सरकार कोरोना केस को बढ़ता देख सख्त हो गई है और कई जिलों में फेस मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है. बता दें कि दिल्ली सरकार की ओर से भी हाल ही में लोगों को फेस मास्क से छूट दी गई थी. जिसके बाद दिल्ली में कोरोना के केसों में एक दम से उछाल आया है और संक्रमण दर भी बढ़ गई है.

यूपी के इन जिलों में जरूरी हुआ मास्क

इससे पहले भी सीएम योगी ने दिल्ली एनसीआर और इससे सटे जिलों में प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश जारी किए थे. जिसके बाद अब नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर और बागपत में फ़िर से मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है. साथ ही ये निर्देश भी जारी किया गया है कि इन जिलों में जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है उन्हें चिन्हित करके जल्द से जल्द टीकाकरण किया जाए और जिन लोगों में इसके लक्षण देखने को मिल रहे हैं उनकी फौरन जांच हो, जिनमें कोरोना के लक्षण के पाए जाते हैं उनके संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस करके उनका भी कोरोना टेस्ट करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

कोरोना के केस बढ़ते देख अब यूपी सरकार ने टेस्टिंग पर जोर देने के पर दिए निर्देश
News
More stories
RBI ने बैंकों के Time Table में किया बड़ा बदलाव नई गाइडलाइन्स जानने के लिए पढ़े पूरी खबरI
%d bloggers like this: