अलीपुर में खेती की जमीनों पर अवैध कॉलोनियों का निर्माण

30 Aug, 2024
Head office
Share on :

दिल्ली, अलीपुर: दिल्ली के अलीपुर जिंदपुर इलाके में खेती की जमीनों को नष्ट कर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। आज एमसीडी ने इस पर कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। भू माफिया प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत से खेती की जमीनों पर प्लाटिंग कर रहे थे, जिससे गरीब लोगों को छोटे-छोटे प्लाट बेचकर ठगा जा रहा था। इसके बाद एमसीडी की कार्रवाई से गरीब लोग और अधिक परेशान हो जाते हैं।

नरेला विधानसभा क्षेत्र: नरेला विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में भी यही स्थिति है। सफियाबाद रोड, नरेला स्वतंत्र नगर, घोघा, संन्नोठ, नयावास, होलंबी खेड़ा, अलीपुर, बकौली, हमीदपुर, खामपुर, सिंघु, मुखमेलपुर, पल्ला, खंगोला, तीगी पुर, सुंदरपुर, रमजानपुर, मोहम्मदपुर, हिरणकी, कुशक बख्तावरपुर सहित कई जगहों पर खेती की जमीनों को कंक्रीट में बदला जा रहा है। इसमें कुछ प्रशासनिक और राजनीतिक लोग भी शामिल हैं।

प्रशासन की भूमिका: प्रशासन की नाक के नीचे यह सब हो रहा है। जब कोई शिकायत करता है, तभी कार्रवाई होती है, अन्यथा भू माफिया धड़ल्ले से अवैध निर्माण करते रहते हैं।

Tags : #अलीपुर #अवैधकॉलोनी #खेतीकीजमीन #भू_माफिया #एमसीडी #नरेला #प्रशासन #दिल्ली

रिपोर्टर प्रदीप सिंह उज्जैन

News
More stories
भूपेश बघेल की प्रेस कॉन्फ्रेंस: भाजपा पर तीखा हमला