भगवानपुर/हरिद्वार: भगवानपुर (आरक्षित) विधानसभा सीट उत्तराखंड की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है, जहां 2017 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। इस बार भगवानपुर (आरक्षित) विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे, यह जनता को तय करना है। यह सीट हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ममता राकेश विधायक चुनी गई हैं. और उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सुबोध राकेश को हराया था. इस चुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार ममता राकेश को 44,882 वोट मिला था, जबकि भाजपा के सुबोध राकेश को 42,369 वोट मिला था .देशहित न्यूज़ के टीम से बात करते हुए ममता राकेश ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा बीजेपी भले ही चेहरा बदल दे लेकिन भगवान पुर की जनता इस बार कांग्रेस को ही मतदान करेगी। ममता ने कहा कि जब बीजेपी को कमी दिखी तभी तो चेहरा भी बदला गया। इसका जवाब उन्हें जनता को देना पड़ेगा।
इस बार भी प्रदेश की लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच देखने को मिल रही है
2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार भी भगवानपुर विधानसभा सीट पर मुख्य रूप से लड़ाई भाजपा और कांग्रेस के बीच ही दिख रही है। आपको बतादे प्रदेश के युवाओं को साधने के लिए भाजपा ने इस साल 4 जुलाई को पुष्कर सिंह धामी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया। जानकार मानते हैं कि पार्टी को जातीय समीकरण साधने के लिए राजपूत चेहरे की जरूरत थी। इस लिहाज से भी पुष्कर सिंह धामी पार्टी के सभी मानकों पर फिट बैठे
देशहित न्यूज़ के सर्वे के मुताबिक भगवानपुर में भाजपा और बसपा के बीच कांटे की टक्कर
कराये गए सर्वे की रिपोर्ट बसपा से सुबोध राकेश की परेशानी बढ़ा सकती है। सर्वे के मुताबिक भगवानपुर के 40 फीसदी वोटर कांग्रेस से ममता राकेश के पक्ष में हैं तो वहीं बसपा से सुबोध राकेश के पक्ष में करीब 36 फीसदी मतदाता है। इसके अलावा 13 फीसदी मतदाता भारतीय जनता पार्टी की तरफ है। अन्य के खाते में करीब 11 फीसदी मतदाताओं का झुकाव है। सर्वे में साफ है कि भगवानपुर के चुनावी रण में असल मुकाबला ममता राकेश-सुबोध राकेश के बीच ही है।