कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि, सोनिया गांधी की तबीयत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उन्हें हॉस्पिटल में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. उन्होंने सोनिया के सभी शुभिचंतकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को उनकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद भी दिया.
नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. जिसके चलते उन्हें आनन-फानन में दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसकी जानकारी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला की तरफ से दी गई. बताया गया है कि उन्हें कोरोना के बाद कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जानकारी देते हुए बताया कि, सोनिया गांधी की तबीयत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उन्हें हॉस्पिटल में ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. उन्होंने सोनिया के सभी शुभिचंतकों और पार्टी कार्यकर्ताओं को उनकी प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद भी दिया. आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को कुछ दिन पहले ही कोरोना हुआ था, इसके बाद से ही सोनिया गांधी होम आइसोलेशन में थीं.
सोनिया गांधी दो जून को हुई थीं कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब है कि 75 वर्षीय सोनिया गांधी दो जून को कोरोना पॉजिटव हुई थीं, इसके बाद वह धीरे-धीरे रिकवर हो रही थीं. वहीं, नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोनिया गांधी को 23 जून को पूछताछ के लिए बुलाया था. इसके पहले सोनिया गांधी को ईडी ने आठ जून को भी समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन कोरोना संक्रमित होने के कारण सोनिया गांधी इस तारीख को ईडी कार्यालय नहीं पहुंच पाई थीं, जिसके बाद उनको दुबारा 23 जून को बुलाया गया है.
और यह भी पढ़ें- प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर पर चलने लगा बुलडोजर, भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद
प्रियंका गांधी को भी हुआ था कोरोना
पिछले दिनों देश में बढ़ते कोरोना केस के बीच कांग्रेस के कई नेताओं को कोविड-19 वायरस की चपेट में आ गए थे. इसी लहर में कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल के बाद पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई थीं. इसकी जानकारी खुद प्रियंका गांधी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. प्रियंका को संक्रमण के हल्के लक्षण थे. उन्होंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया था.

Edited By: Deshhit News