उत्तराखण्ड हरिद्वार/ में 10 जुलाई को हुए विधानसभा उपचुनावों के परिणाम से राज्य के सत्ताधारी दल भाजपा को जनता ने अपने वोट से भविष्य की राजनैतिक बद्लाव का आइना दिखा अपना विरोध दर्शा सत्ताधारी दल को जनता से जुड़े मुद्दों पर सार्थकता से काम करने का संकेत दिया।
उत्तराखंड की बद्रीनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस के “लखपत बुटोला” ने 5224 वोटों से जीत भाजपा के “राजेंद्र सिंह” को हरा दिया और मंगलौर विधानसभा सीट से कांग्रेस केगुज्जर प्रत्त्यासी काजी निजामुद्दीन ने 422 वोटों से भाजपा के “करतार सिंह भड़ाना” को हरा दिया
उत्तराखंड के इतिहास में ऐसा पहली बार ऐसा हुआ जब सत्ताधारी पार्टी एक नहीं बल्कि दोनों उपचुनाव हार गई। काजी निज़ामुद्दीन ने कहा “लठतंत्र पर लोकतंत्र” की बड़ी जीत बताई।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने काजी निजामुद्दीन को जीत की बधाई दी है. साथ ही रावत ने कहा कि ये जनता की जीत है, जिस तरह से भाजपा द्वारा अपने प्रत्याशी को जीतने के लिए मंगलौर में प्रशासन का सहारा लिया गया और उसके बाद भी मंगलौर की जनता ने भाजपा को सबक सिखाकर काजी निजामुद्दीन को जिताया है।
रिपोर्ट : सीमा कश्यप