चंडीगढ़ : केन्द्रीय संसदीय बोर्ड की सदस्य एवं पूर्व सांसद डॉ. सुधा यादव के नेतृत्व में नव वर्ष 2026 के अवसर पर गुरुग्राम को स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से शुरू किया गया क्लीन गुरुग्राम मिशन की शुरूआत की गई है। मिशन के दूसरे दिन सेक्टर-56 स्थित एचएसवीपी मार्केट में सफाई अभियान चलाया गया। इसके तहत मार्केट की सफाई करने के साथ ही निवासियों को स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक किया गया। मेरा गुरुग्राम, स्वच्छ गुरुग्राम, मेरी जिम्मेदारी के संदेश के साथ चल रहे इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनकी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करना है।
इस 10 दिवसीय अभियान के तहत 1 जनवरी से लगातार सफाई एवं जागरूकता गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है। मिशन का फोकस न केवल सार्वजनिक स्थलों की सफाई पर है, बल्कि लोगों को यह संदेश देना भी है कि शहर को स्वच्छ रखना केवल प्रशासन की ही नहीं, बल्कि हर नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है।
इस पर डॉ. सुधा यादव ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होनी चाहिए। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपने आसपास के क्षेत्रों को साफ रखें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। क्लीन गुरुग्राम मिशन के माध्यम से वर्ष 2026 को स्वच्छता और सामाजिक जिम्मेदारी के वर्ष के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया है। अभियान का उद्देश्य गुरुग्राम को एक ऐसा शहर बनाना है, जहां स्वच्छता केवल सरकारी प्रयास न होकर नागरिकों की सामूहिक सोच और व्यवहार का हिस्सा बने। इस पहल से यह स्पष्ट संदेश दिया गया है कि स्वच्छ गुरुग्राम तभी संभव है, जब हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे और स्वच्छता को अपना संकल्प बनाए।