यह घटना बहुत शर्मनाक है क्या साम्प्रदायिक दंगे भड़काने का षड़यंत्र तो नहीं है. ये एक एंगल है कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार के दंगे कराओ और समाज में वैमनस्य फैलाओं, इसके पीछे षड़यंत्रकारी कौन हैं?
छत्तीसगढ़: उदयपुर में हुई निर्मम हत्या पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उदयपुर में जिस तरह से निर्मम हत्या की गई है, उसे कोई भी सभ्य समाज कभी भी स्वीकार नहीं करेगा. उस हत्या की जितनी भी निंदा की जाए वो कम है. मैंने भी सीएम और व्यक्तिगत मांग की है कि आरोपी को जल्द सजा मिलनी चाहिए. लेकिन जो दूसरा एंगल हमारे सामने आ रहा है उसमें भाजपा को स्पष्टीकरण देना चाहिए कि अपराधी से उनका (भाजपा से) क्या संबंध है? सोशल मीडिया पर लगातार उनका फोटो वायरल हो रहा है कि उनका (आरोपियों का) भाजपा से संबंध है, तो भाजपा को स्पष्ट करना चाहिए कि उनका उनसे संबंध है या नहीं.
यह घटना बहुत शर्मनाक है क्या इससे साम्प्रदायिक दंगे भड़काने का षड़यंत्र तो नहीं है. ये एक एंगल है कि लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार दंगे कराओ. इसके पीछे षड़यंत्रकारी कौन हैं? मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के लिए बैकुंठपुर रवाना होने से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे.
ट्रेन बंद होने पर कहा…
वहीं, दूसरी ओर बंद हो रही ट्रेनों पर भी सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ट्रेन बंद और कोयला आपूर्ति में कमी आ रही है. लेकिन बीजेपी के सांसद कुछ नहीं कह रहे हैं. गरीब और मध्यमवर्गीय के लिए ट्रेन एक सस्ता ट्रांसपोर्ट है. ट्रेनों को बंद कर गया लेकिन कोयला की आपूर्ति अब तक नहीं हुई. विदेश से कोयले की आपूर्ति के लिए बहुत महंगा पड़ेगा और यह महंगे कोयले का सीधा प्रभाव बिजली पर पड़ेगा. ऐसे में कोयले के साथ बिजली भी महंगी होगी. वैसे भी महंगाई आसमान छू रही है और यदि आम लोगों पर बिजली की मार और पड़ी तो वह वैसे ही मर जायेंगे.

और यह भी पढ़ें- घायल को देख राहुल गांधी ने रुकवाया काफिला, काफिले में शामिल एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाने में की मदद
सांसदों को भी बात करनी चाहिए
मैं तो रेल मंत्री से भी बात की है कि यहां की ट्रेन शुरू करो. लेकिन यहाँ चुने हुए सांसद कुछ नहीं कर रहे हैं, और केंद्र का मामला है तो इन लोगों को तो बात सीधे तौर पर करनी चाहिए. प्रदेश की जनता के हित में यह बात उठानी चाहिए. जो काम 15 रुपए में होता है उसके अभी 1500 रुपए लग रहे हैं. गरीब और मध्यम आय के लोगों को आना-जाना महंगा हो रहा है.

Edited By: Deshhit News