नगर विधायक प्रदीप बत्रा पर अपनी बड़ी बहन मंजू कपूर और जीजा अनिल कपूर की संपत्ति हड़पने के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़ित परिवार ने आज एक बार फिर सिविल लाइन कोतवाली में जाकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
मंजू कपूर और अनिल कपूर का आरोप है कि विधायक बत्रा ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उनकी संपत्ति पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने बताया कि न्यायालय ने पहले ही इस मामले में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे, लेकिन स्थानीय पुलिस राजनीतिक दबाव में कार्रवाई नहीं कर रही है।
पीड़ित परिवार ने कहा कि वे अपना हक पाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और अगर जरूरत पड़ी तो वे सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।
पुलिस का पक्ष: सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी का कहना है कि विधायक बत्रा ने कोर्ट से स्टे ऑर्डर हासिल कर लिया है, जिसके कारण फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती। उन्होंने बताया कि स्टे ऑर्डर 20 अगस्त तक के लिए वैध है।
मुद्दा: यह मामला एक बार फिर राजनीतिक प्रभाव और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। एक ओर जहां पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है, वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन कोर्ट के आदेशों का पालन करने में असमर्थ दिख रहा है।
Tags : #नगरविधायक #संपत्तिहड़पना #कोर्टकाआदेश #राजनीतिकदबाव #न्याय #सिविललाइनकोतवाली
सीमा कश्यप रुडकी