अल्मोड़ा : उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए भाजपा ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा से पार्टी उम्मीदवार अजय टम्टा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।
सीएम धामी ने जनसभा में पांचों सीटों पर जीत का दावा किया। भाजपा उम्मीदवार अजय टम्टा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनसभा से पहले ढोल-नगाड़ों के साथ रोड शो करते हुए रैमसे इंटर कॉलेज प्रांगण में पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
मुख्यमंत्री धामी ने जनसभा में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि इस लोकसभा चुनाव को लेकर लोगों में जोश, उत्साह और उमंग है। मैं पूरे प्रदेश में पहले भी गया हूं और चुनाव घोषित होने के बाद भी जा रहा हूं। लोग प्रतीक्षा कर रहे हैं कि 19 अप्रैल कब आएगा और कब इस उत्सव को मनाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में अल्मोड़ा पिथौरागढ़ के साथ ही बीजेपी पांचों लोकसभा सीटों पर 2019 से भी ज्यादा मतों से जीतेगी। नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।