रोशनाबाद/हरिद्वार : राजकीय प्राथमिक विद्यालय नवोदय नगर में स्वतंत्रता दिवस की 76वी वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम के शुभ अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता पहुँचे ।

सभी छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति को देखा और सराहा। देखकर हर्षित हुए कहा कि इतने अल्प समय में इतना अच्छा प्रदर्शन बच्चों के, उनके अभिभावकों के, विद्यालय के स्टाफ के एवं समुदाय के समर्पण को दर्शाता है।

इसके उपरांत आयोजित विशेष भोज में बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया तथा उसके बाद सभी को बधाई एवं धन्यवाद देते हुए कहा कि जितना सहयोग यहां के लोग कर रहे हैं हम प्रयास करेंगे कि यहां की समिति/एसएमसी को बैस्ट समिति/एसएमसी का अवार्ड दिया जाए।

और कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि इस विद्यालय को विशेष सुविधाएं प्रदान की जाएं।

उप शिक्षा अधिकारी दीप्ति यादव भी विद्यालय पहुँचीं उन्होनें विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा की यह विद्यालय निरंतर प्रगति की ओर है, हमारा प्रयास रहेगा कि हम इस विद्यालय को अधिक से अधिक सुविधा अपने स्तर से जो भी हो सकता है करने का प्रयास करेंगे।

भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी विद्यालय में लगभग 40 पौधे लेकर आए और विद्यालय को उपहार स्वरूप प्रदान किए।

इस अवसर पर नवोदय नगर के सभासद सिंह पाल सिंह सैनी समिति के सभी पदाधिकारी सदस्यगण अभिषेक शर्मा त्यागी ओमकार त्यागी राम सिंह वालिया बलराम भानुप्रताप दीपक नौटियाल दिनेश पांडे ज्ञानेन्द्र चौहान सुनील कौशिक उपेंद्र श्रीवास्तव जी, सीआरपी महोदय विनेश कुमार अनुज चौहान संकुल,ब्लाक एवं जनपद से आए प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक,रा प्रा वि नवोदय नगर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष बिशन राम प्रधानाध्यापक विनय कुमार स0 अ0 विनीत कुमार, कुमारी नीतू आहूजा, संगीता अरोड़ा स्वयं सेविका कुमारी नेहा प्रथम संस्था से बालक राम , कुलदीप सिंह, अभिषेक कुमार, कुमारी निहारिका भोजन माता शिवांगी, पुष्पा देवी एवं बच्चों के अभिभावक आदि उपस्थित रहे।