Chardham Yatra: बद्रीनाथ और गंगोत्री धाम के लिए भी 25 मई तक रजिस्ट्रेशन फुल हैं, जानिए कब होंगे रजिस्ट्रेशन

19 May, 2022
Share on :
Chardham Yatra : दो साल बाद बिना किसी पाबंदी की शुरू हुई चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं को ऐसा रैला उमड़ रहा है कि चारों धामों में तिल रखने की जगह नहीं बच रही।अगर आप चार धाम यात्रा उत्तराखंड आना चाह रहे हैं और बाबा केदारनाथ और यमुनोत्री के दर्शन करने जाना चाहते हैं।तो आपको 31 मई तक इंतजार करना होगा क्योंकि 31 मई तक बाबा केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में क्षमता के अनुसार रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।रजिस्ट्रेशन फूल होने से हरिद्वार के दोनों केंद्रों पर यात्रियों का पंजीकरण बंद कर दिया गया है। वहीं बद्रीनाथ धाम और गंगोत्री धाम में भी 25 मई के बाद ही रजिस्ट्रेशन हो सकेंगे। आपको जून तक बाबा के दर्शन के लिए इंतजार करना होगा। 

ऐसे में बड़ी संख्या में यात्रियों ने चारधाम यात्रा के प्रवेशद्वार हरिद्वार में ही डेरा डाल दिया है, जबकि कई लोग समय अभाव के कारण लौट गए।

तीन मई को उत्तराखंड के चारधाम की यात्रा शुरू हुई थी। पहले ही दिन से बड़ी संख्या में देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु यात्रा के लिए पहुंचने शुरू हो गए थे। पहले तो सरकार की ओर से हर रोज यात्रियों की संख्या सीमित करने को लेकर अलग-अलग दावे किए जाते रहे।धामों में अव्यवस्था होने और 2013 की आपदा से सबक लेते हुए दर्शन करने के लिए यात्रियों की संख्या सीमित कर दी गई। बदरीनाथ में 16 हजार, केदरानाथ में 13 हजार, गंगोत्री में आठ हजार और यमुनोत्री में पांच हजार यात्रियों को ही एक दिन में दर्शन के लिए पंजीकरण कराया जा रहा है।

हरिद्वार में यात्रियों के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए रेलवे स्टेशन और जिला पर्यटन विकास कार्यालय में काउंटर खुले हैं। केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री में नौ जून तक स्लॉट फुल होने से पंजीकरण बंद हैं। लेकिन बुधवार से बदरीनाथ यात्रा के लिए भी 25 मई तक स्लॉट फुल होने से पंजीकरण बंद कर दिए गए। हरिद्वार चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार है।हरिद्वार पहुंचने पर पंजीकरण प्रक्रिया बंद होने की जानकारी मिलने से श्रद्धालु निराश हैं। पंजीकरण केंद्रों पर भीड़ उमड़ रही है। अगले 23 दिन तक भी पंजीकरण नहीं होने के बाद भी ऐसे श्रद्धालुओं की संख्या बहुत है जो बाबा के दर्शन के लिए इंतजार करने के लिए यहीं रुक गए हैं।

चारों धामों के लिए यात्रियों के दर्शन करने के स्लॉट फुल हो जाने से पंजीकरण बंद करने के निर्देश शासन से प्राप्त हुए हैं। जिससे यात्रियों के पंजीकरण नहीं किए जा रहे हैं। अब जैसे ही शासन से स्लॉट बुक करने की अनुमति मिलेगी। यात्रियों के पंजीकरण करने शुरू कर दिए जाएंगे। – सुरेश कुमार यादव, जिला पर्यटन विकास अधिकारी, हरिद्वार

News
More stories
'हार्ट ऑफ स्टोन' से होगी आलिया भट्ट की हॉलीवुड डेब्यू, कहा "मैं एक नए कलाकार की तरह महसूस कर रही हूँ"